हिमंत बिस्वा सरमा ने दबाई पाकिस्तान की दुखती नस
बलूचिस्तान पर खोलकर रख दी पोल

गोहाटी (असम) : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए बलूचिस्तान आंदोलन को लेकर पाकिस्तान को घेरा. उन्होंने कहा, बलूचिस्तान स्वतंत्रता आंदोलन की जड़ें 1947-1948 की उथल-पुथल वाली घटनाओं से मिलती हैं, जब कलात रियासत, जो आज के बलूचिस्तान का प्रतिनिधित्व करती है. इस रियासत ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत के बाद अपनी संप्रभुता बनाए रखने की मांग की थी.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को बलूचिस्तान को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की. उन्होंने पाकिस्तान की दुखती राग पर हाथ रखते हुए पाक सरकार के खिलाफ बलूचिस्तान आंदोलन की सराहना की.
हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भयानक हमला हुआ. इस हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हुई. इसी के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. पहलगाम हमले के बाद ही सीएम सरमा ने पाकिस्तान पर निशाना साधना शुरू किया है.
सीएम ने बलूचिस्तान आंदोलन की सराहना की
सीएम सरमा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए बलूचिस्तान आंदोलन को लेकर पाकिस्तान को घेरा. उन्होंने कहा, बलूचिस्तान स्वतंत्रता आंदोलन की जड़ें 1947-1948 की उथल-पुथल वाली घटनाओं से मिलती हैं, जब कलात रियासत, जो आज के बलूचिस्तान का प्रतिनिधित्व करती है, ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत के बाद अपनी संप्रभुता बनाए रखने की मांग की थी.
खोली पाकिस्तान की पोल
सीएम सरमा ने आगे कहा, ऑटोनॉमी के लिए शुरुआती बातचीत के बावजूद, मार्च 1948 में इस क्षेत्र पर पाकिस्तान ने जबरन कब्जा कर लिया, जिससे बलूच लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया. उन्होंने आगे कहा, दशकों से, राजनीतिक मताधिकार से वंचित, आर्थिक हाशिए पर और सांस्कृतिक दमन की भावनाओं ने बार-बार बलूच लोगों की तरफ से विद्रोह को बढ़ावा दिया है, विशेष रूप से 1958, 1962, 1973 और 2000 के दशक की शुरुआत में.
नवाब अकबर बुगती की हत्या का किया जिक्र
सीएम ने आगे कहा, साल 2006 में सम्मानित आदिवासी नेता नवाब अकबर बुगती की हत्या ने एक दर्दनाक अध्याय लिखा. जिसने आत्मनिर्णय और न्याय की मांगों को फिर से जन्म दिया. आज, बलूचिस्तान आंदोलन स्वदेशी लोगों की गरिमा, अधिकारों और अपने भाग्य पर नियंत्रण की स्थायी आकांक्षा के प्रतीक के रूप में खड़ा है – एक संघर्ष जो अपार बलिदान और स्वतंत्रता के लिए एक अटूट भावना को चिह्नित करता है.
पहलगाम में हुए अटैक के बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा लगातार पाकिस्तान को घेर रहे हैं. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच रविवार को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जाने और रहने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. सीएम सरमा ने एक्स पर गोगोई से तीन सवाल पूछकर हमला बोला, जिसका सांसद ने भी सवाल पूछकर ही जवाब दिया.