आतंकियों को दे रहे 14 स्थानीय आतंकवादियों का पर्दाफाश

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय छिपे दुश्मन बेनकाब

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद, केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की सूची सुरक्षा एजेंसियों ने जारी की है। इन आतंकियों में से प्रत्येक ने पाकिस्तान से आए बाहरी आतंकियों को जमीन और चिकित्सा सहायता प्रदान की है।

इन 14 आतंकियों की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच है और वे तीन बड़े पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों, हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। इनमें से तीन आतंकी हिजबुल, आठ लश्कर-ए-तैयबा और तीन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।

इन गुर्गों के आतंकी हैं शामिल
पहचाने गए गुर्गों के पाकिस्तान समर्थित तीन प्रमुख आतंकी संगठनों से जुड़े होने की खबर है। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM)। इनमें से 3 हिजबुल मुजाहिदीन से, 8 LeT से और 3 JeM से जुड़े हैं।

जारी की गई सूची में निम्नलिखित नाम हैं:
1- अदिल रहमान डेंटू (21): 2021 से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा, सोपोर जिले का कमांडर
2- आसिफ अहमद शेख (28): जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी, अवंतीपोरा जिले का कमांडर
3- अहसन अहमद शेख (23): पुलवामा में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा आतंकी
4- हारिस नजीर (20): लश्कर-ए-तैयबा से 2023 से जुड़ा, पुलवामा निवासी
5- आमिर नजीर वानी (20): पुलवामा में सक्रिय, 2024 से जैश-ए-मोहम्मदसे जुड़
6- यावर अहमद भट: पुलवामा निवासी, 2024 से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा
7- आसिफ अहमद खंडे (24): शोपियां निवासी, जुलाई 2015 से हिजबुल से जुड़ा
8- नसीर अहमद वानी (21): 2019 से शोपियां मेंलश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी
9- शाहिद अहमद कुटाय (27): शोपियां में सक्रिय, लश्कर-ए-तैयबा और उसके फ्रंट TRF से जुड़ा
10- आमिर अहमद डार: लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य, 2023 से शोपियां में सक्रिय।
11- अदनान सफी डार: 2024 से लश्कर-ए-तैयबा और TRF के लिए काम कर रहा, सूचना संप्रेषक
12- ज़ुबैर अहमद वानी उर्फ अबू उबैदा उर्फ उस्मान (39): अनंतनाग में हिजबुल का ऑपरेशनल कमांडर
13- हारून रशीद गनई (32): हिजबुल का आतंकी, PoK से प्रशिक्षण प्राप्त कर हाल में वापस लौटा है
14- जाकिर अहमद गनी (29): कुलगाम निवासी, लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य, सुरक्षा बलों पर हमलों में शामिल

एके-47 और M4 राउंड समेत हथियारों का जखीरा बरामद
22 अप्रैल को पहलगाम के बायसरन के मैदान में दोपहर लगभग 2 बजे हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए। हमले में दो स्थानीय आतंकी और तीन पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे। पाकिस्तानी आतंकियों का नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा है, जबकि स्थानीय आतंकियों का नाम अदिल गूरी और अहसन है। सभी पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button