अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई

दो दिन में 14 मदरसे सीज किए गए

श्रावस्ती (UP) : श्रावस्ती जिले में सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित चार और मदरसों को रविवार सील कर दिया गया। इसके साथ ही सील होने वाले मदरसों की संख्या बढ़ कर 14 पहुंच गई है। अभी अवैध रूप से संचालित मदरसों के विरुद्ध अभियान जारी है। ऐसे में कई और मदरसों पर कार्रवाई हो सकी है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम के अनुसार जिले में 297 मदरसे संचालित हैं। इनमें 105 मदरसों की मान्यता है, जबकि 192 मदरसों की मान्यता नहीं है। ऐसे में डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नेपाल सीमा क्षेत्र की 15 किलोमीटर परिधि में भारतीय क्षेत्र में संचालित मदरसों की जांच कर उन्हें सील किया जा रहा है।

एसडएम के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को 10 मदरसों को बंद कराया था। इनमें से कई मदरसे या तो किराए के भवनों में संचालित मिले या फिर उनका निर्माण अधूरा होने के साथ ही उनके पास मान्यता नहीं थी। इसी के क्रम में रविवार को नेपाल सीमा से सटे जमुनहा क्षेत्र के मदरसों में एसडीएम संजय राय व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा बीईओ सतीश कुमार व थानाध्यक्ष मल्हीपुर आशीष कुमार ने ग्राम फतेहपुर बनगई में संचालित तीन तथा जमुनहा भवनियापुर में एक मदरसे को सील किया।

एसडीएम ने बताया कि बनगई बाजार स्थित मदरसा इस्लामिया अनवारूल उलूम, मदरसा अलमाहदुल इस्लामिया अनवारूल उलूम व मदरसा अरबिया मसूदिया दारुल उलूम गड़रियन पुरवा, मदरसा इस्लामिया मिसबाहउल उलूम जमुनहा बाजार में छापेमारी की गई। यहां अस्थाई कागजात के सहारे मदरसे संचालित हो रहे थे। इनमें कमियां मिलने के कारण उन्हें सील किया गया है। वहीं इस बारे में मदरसों के संचालक का कहना है की यू डाइस कोड उपलब्ध है।

इसमें मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों का ऑनलाइन सूची फीडिंग होती है। अध्यापकों का भी उसी कोड पर ऑनलाइन फीडिंग होती है। इन सभी मदरसों का अल्पसंख्यक विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त है। संचालकों को बिना कोई नोटिस दिए एसडीएम ने बीईओ के साथ आकर मदरसों को सील किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button