हेमा मालिनी ने सीएम योगी से मथुरा के लिए मांगे 1384 करोड़

बोलीं- सीवरेज, बिजली, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की वजह से शहर की छवि हो रही खराब

मथुरा/लखनऊ : सांसद हेमा मालिनी ने शहर के विकास का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा के समक्ष प्रमुखता से रखा। सीवरेज, गंगाजल, बिजली, नगर निगम में संसाधनों की कमी की समस्या को रखा। कहा, श्रीराधा-कृष्ण की नगरी में बहुत समस्याएं हैं।

सांसद हेमा मालिनी लखनऊ में नगर विकास विभाग की आयोजित बैठक में शामिल हुईं। उन्होंने यहां नगर विकास मंत्री के समक्ष कहा धर्म की नगरी में भगवान श्रीकृष्ण की शहर एवं देहात क्षेत्र में लीलास्थली हैं। इनके दर्शन के लिए देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। लेकिन, यहां सुविधाएं बहुत कम हैं।

शहर के आधे से अधिक वार्ड ऐसे हैं, जहां की जनता मूलभूत सुविधाओं से तक वंचित है। विभिन्न समस्याओं के कारण आराध्य के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की नजर में कान्हा की नगरी की छवि धूमिल हो रही है। सांसद ने विकास के लिए विशेष पैकेज मांगा।

सीवर के लिए मांगे 511 करोड़ रुपये
सांसद ने मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री को दिए पत्र में कहा है कि नगर निगम क्षेत्र में 1,94,804 घरेलू भवन हैं। क्षेत्र के मात्र एक तिहाई से कम भाग में ही सीवरलाइन हैं। इसके लिए 511 करोड़ रुपये की जरूरत है। जल निगम नगरीय से इसके लिए 511 करोड़ रुपये की योजना भेजी जा चुकी है, कृपया धनराशि स्वीकृत की जाए, ताकि शहर स्वच्छ व साफ हो सके।
राधा-कृष्ण की लीलास्थल के सर्वे को गठित की जाए टीम

सांसद ने एक पत्र जिलेभर में राधा-कृष्ण की लीलास्थली के विकास के संबंध में दिए है। इसमें कहा है कि मथुरा विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। यहां वर्षभर तीर्थयात्रियों का आवागमन रहता है। नगर निगम के साथ नगर पालिका व नगर पंचायतों में भी संसाधनों एवं आधारभूत संरचनाओं की उपलब्धता नहीं है।

आबादी क्षेत्र में साफ सफाई की आवश्यकता
नगर निगम के पास अपर्याप्त संसाधन एवं कर्मचारी हैं, जिससे शहर हर समय साफ रखना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में मथुरा संसदीय क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के लिए पूर्व में भेजे गए विशेष पैकेज स्वीकृत किए जाएं, ताकि कान्हा की नगरी का समेकित विकास हो सके। महाप्रबंधक जल ने बताया बीते दिनों सांसद ने प्रस्ताव मांगे थे, जो उपलब्ध कराए हैं।

उन्होंने बेहतर सफाई के लिए संसाधन मांगे। वहीं बेहतर बिजली व्यवस्था के लिए भी विशेष पैकेज मांगा। कहा मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना में बेहतर आपूर्ति की जरूरत है। इसके लिए छटीकरा में आवास विकास की कालोनी, राजपुर वृंदावन, सुनरख, गोवर्धन में डींग रोड व बरसाना टाउन में बिजली उपकेंद्र बनाए जाएं। इसके लिए भूमि का आवंटन प्रतीक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button