ओवैसी की पाकिस्तान को खरी-खरी

कहा- 'हम चुप बैठने वालों में से नहीं', 'तुम ISIS की तरह काम करते हो..

नई दिल्ली : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। पर्यटकों पर हुए आतंकी आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं। भारत के कड़े एक्शन के बाद पाकिस्तान बिलाबिला उठा है।

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत ने कई बड़े एक्शन पाकिस्तान के खिलाफ लिए है, जिसके बाद पड़ोसी मुल्क तिलमिला उठा है। पाकिस्तान के एक मंत्री ने तो भारत को परमाणु हथियारों की गीदड़ भभकी तक दे दी है। इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। आइए आपको बताते हैं ओवैसी ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के परभणी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा परमाणु शक्ति होने की बात करता है, उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो वह देश चुप नहीं बैठेगा।

उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी सरकार हो, हमारी जमीन पर हमारे लोगों को मारकर और धर्म के आधार पर उन्हें निशाना बनाकर आप किस ‘दीन’ की बात कर रहे हैं? आपने आईएसआईएस की तरह काम किया है। मैं प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं कि अगर कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है, तो कश्मीरी भी हमारे अभिन्न अंग हैं। हम कश्मीरियों पर शक नहीं कर सकते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button