‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ वक्त की जरूरत – लखनऊ में श‍िवराज चौहान

भले ही बीजेपी को इससे नुकसान...

लखनऊ: बीजेपी नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ बीजेपी का नहीं बल्कि राष्ट्र का अजेंडा है। यह समय की जरूरत है। इससे बीजेपी को फायदा होने के बजाय नुकसान ज्यादा है।

उप्र नागरिक परिषद की तरफ से ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और तीन बार मध्य प्रदेश के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही। बीजेपी को नुकसान पर उनका कहना था कि ऐसा इसलिए क्योंकि अलग-अलग चुनाव होने पर बीजेपी की एक टीम दूसरी जगह इस्तेमाल हो जाती है। ऐसा संगठन किसी दूसरे दल के पास नहीं है। लिहाजा एक साथ चुनाव होने पर बीजेपी की एक जगह की टीम दूसरी जगह नहीं जा सकेगी।

इस नुकसान की जानकारी होने के बावजूद बीजेपी इसे लागू करना चाहती है क्योंकि बीजेपी ‘नेशन फर्स्ट एवरीथिंग लास्ट’ के सिद्धांत पर काम करती है।’ चौहान ने कश्मीर में आतंकी हमले का जिक्र किए बिना पाकिस्तान को चेतावनी दी कि ‘हम किसी को छेड़ते नहीं हैं लेकिन जिसने हमें छेड़ा है उसे हम छोड़ेंगे भी नहीं।’

उप्र नागरिक परिषद की तरफ से गांधी भवन में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान थे। इस दौरान उन्होंने बार-बार होने वाले चुनाव के नुकसान बताते हुए मध्य प्रदेश का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव के चलते जून 2023 से जून 2024 तक आचार संहिता लगी रही और विकास से जुड़े काम ठप रहे।

दूसरे राज्यों में भी कभी लोकसभा, कभी विधानसभा तो कभी नगरीय निकाय और कभी पंचायत चुनाव। साल के 12 महीने, 365 दिन या तो चुनाव होते हैं या फिर उसकी तैयारी चलती रहती है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करते हुए एक राष्ट्र एक चुनाव को समय की जरूरत बताया।

कार्यक्रम में मेजर जनरल आनंद टंडन, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, एमएलसी अनूप गुप्ता, मेजर जनरल अजय कुमार चतुर्वेदी, राज्यसभा सांसद ब्रजलाल, प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री शिव भूषण, जिलाध्यक्ष विजय मौर्य, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button