पहलगाम हमले के बाद जुमे पर लखनऊ में प्रदर्शन
आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद श्रद्धांजलि, पाकिस्तान का विरोध भी किया

लखनऊ : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहले जुमे पर बड़ा इमामबाड़ा के आसिफी मस्जिद में लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. पाकिस्तान का विरोध भी किया गया. वहीं पहलगाम हमले की बराबरी गाजा में इजरायल के ऑपरेशन से की गई. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा की पहलगाम में तो केवल 26 लोगों की मौत हुई है, लेकिन गाजा में तो 70 हजार लोग इसराइल के हमले में मारे गए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी : कल्बे जबाद ने कहा, पहलगाम में बच्चे और औरतें नहीं मारे गए, लेकिन गाजा में बच्चों और औरतों की भी जान ली गई. मौलाना ने कहा कि जो भी देश में इस समय हिंदू और मुसलमान को तोड़ने की कोशिश कर रहा है वह सारे पाकिस्तानी एजेंट हैं चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान. इस दौरान लोगों ने आतंकवाद, पाकिस्तान और पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ नारेबाजी भी की.
आतंकियों ने जानबूझकर पूछा धर्म : मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने जानबूझकर लोगों को मारन से पहले धर्म पूछा, ताकि भारत में हिंदू मुसलमान के बीच टकराव हो सके. वहां एक मुस्लिम ने कई हिंदुओं की जान बचाई थी.
हिंदू मुसलमान हमेशा एक रहेंगे : उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू मुसलमान हमेशा एक हैं और एक रहेंगे. पाकिस्तान में जो लोग भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. ऐसा एक्शन होना चाहिए कि वह दोबारा ऐसी कोई कार्रवाई न कर सकें.
मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद की ओर से मौलाना कल्बे जवाद नकवी के नेतृत्व में जुमे की नमाज के बाद आसिफी मस्जिद में विरोध प्रदर्शन किया गया. आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई.