पहलगाम हमले के बाद पाकिस्‍तान का पानी रोकने पर भारत को गीदड़ भभकी

सिंधु जल संधि पर भारत के एक्शन को बताया ‘युद्ध की कार्रवाई

> शिमला समझौते को पाकिस्‍तान ने किया खारिज
> हवाई क्षेत्र और वाघा बॉर्डर भी किया बंद
> भारत से व्यापार बंद करेगा पाकिस्तान,

इस्लामाबाद : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर दी है। पाकिस्तान पर सबसे बड़ा एक्शन सिंधु नदी जल समझौते को निलंबित करने का है। भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद गुरुवार को पाकिस्तान की सरकार ने भी बड़ी बैठक की है। भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की और कहा है कि भारत की ओर से पानी रोके जाने को जंग जैसा माना जाएगा। उन्होंने कहा कि हम बातचीत से मसला हल करना चाहते हैं, लेकिन हिंदुस्तान ने जंग जैसा माहौल बनाया है।

शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस मीटिंग के बाद जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि पाकिस्तान भारत की सिंधु जल संधि को सस्‍पेंड करने की घोषणा को दृढ़ता से खारिज करता है. यह संधि वर्ल्‍ड बैंक द्वारा मध्यस्थता वाला एक बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय समझौता है और इसमें एकतरफा निलंबन का कोई प्रावधान नहीं है. पानी पाकिस्तान के 24 करोड़ लोगों के लिए जीवन रेखा है और इसकी उपलब्धता को हर कीमत पर सुरक्षित किया जाएगा. पाकिस्तान को मिलने वाले पानी के प्रवाह को रोकने या मोड़ने का कोई भी प्रयास युद्ध का कारण माना जाएगा. पूरी ताकत के साथ इसका जवाब दिया जाएगा.

शिमला समझौते को पाकिस्‍तान ने किया खारिज
पाकिस्‍तान ने कहा कि भारत के कदम के जवाब में हम शिमला समझौता को सस्‍पेंड करते हैं. कहा गया कि इस समझौते को सस्‍पेंड करने का अधिकार हमारे पास जबतक सुरक्षित है जबतक भारत पाकिस्तान के अंदर आतंकवाद को बढ़ावा देने, सीमा-पार हत्याओं और अंतरराष्ट्रीय कानून व कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का पालन न करने के अपने स्पष्ट व्यवहार से बाज नहीं आता.

वाघा चेक-पोस्‍ट बंद
पाकिस्तान ने कहा कि हम तत्काल प्रभाव से वाघा बॉर्डर पोस्ट को बंद करेंगे. इस मार्ग से भारत से सभी सीमा-पार आवागमन को बिना किसी अपवाद के सस्‍पेंड किया जाएगा.

सार्क वीजा बंद
भारत की तर्ज पर ही पाकिस्तान ने भारतीय नागरिकों को जारी किए गए सभी SAARC वीजा छूट योजना (SVES) वीजा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है. पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है. हालांकि सिख तीर्थयात्रियों के खिलाफ यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा.

भारतीय राजनयिकों को जाने का आदेश
भारत की तर्ज पर ही पाकिस्तान इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित करता है. उन्हें तत्काल लेकिन 30 अप्रैल 2025 तक पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया जाता है. भारतीय उच्चायोग में ये पद रद्द माने जाते हैं. इन सलाहकारों के सहायक कर्मचारियों को भी भारत वापस जाने का निर्देश दिया जाता है.

पाकिस्‍तान का हवाई क्षेत्र भारत के लिए बंद
पाकिस्तान ने अपने देश का हवाई क्षेत्र तत्काल प्रभाव से सभी भारतीय स्वामित्व वाली या भारतीय संचालित एयरलाइनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है. भारत के साथ सभी व्यापारको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. इसमें किसी तीसरे देश से या उसके माध्यम से होने वाला व्यापार भी शामिल है.

भारत की सर्जिकल स्‍ट्राइक का डर
पाकिस्‍तान सरकार की प्रेस लिरीज में भारत द्वारा सर्जिकल स्‍ट्राइक का डर भी साफ नजर आ रह है. कहा गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान और उसकी सशस्त्र सेनाएं किसी भी दुस्साहस के खिलाफ अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं जैसा कि फरवरी 2019 में भारत पहले कर चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button