यूपी में भीषण गर्मी: लखनऊ में बदली स्कूलों की टाइमिंग
कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की छुट्टी 12.30 बजे हो जाएगी

लखनऊ : प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का निर्णय लिया है. यह फैसला विशेष रूप से छात्रों को गर्मी के प्रकोप से राहत देने और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचाने के लिए किया गया है.
जिलाधिकारी लखनऊ ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों के संचालन के समय में बदलाव कर दिया है. इस संबंध में जिलाधिकारी की तरफ से सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और निर्देशकों को आदेश जारी किया गया है. निर्देश में कहा गया है कि 25 अप्रैल से राजधानी के सभी विद्यालयों में बदले हुए समय के अनुसार कक्षाओं का संचालन होगा.
जिलाधिकारी विशाख जी के निर्देश के अनुसार लखनऊ के कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के सरकारी परिषदीय और गैर सरकारी प्राइवेट विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है. इन विद्यालयों का संचालन सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा.
उन्होंने अपने आदेश में कहा कि अगले आदेश तक स्कूलों का समय यही रहेगा. साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों का संचालन अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही किया जाएगा. इसके अलावा सभी स्कूलों को यह भी निर्देश दिए गए हैं, कि वह गर्मी को देखते हुए स्कूल के बाहर व खुले क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि या कार्यक्रम का आयोजन न करें.