योगी सरकार ने 11 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी
1100 से अधिक मृतक आश्रितों को मिलेगी नौकरी

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में गुरुवार को योगी कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए. सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बाई सर्कुलेशन की इस बैठक में 11 प्रस्तावों को पास कर अहम मंजूरी दी गई.
परिवहन विभाग में 1,100 से अधिक मृतक आश्रितों को नौकरी देने का प्रस्ताव पास किया गया है. यह कदम उन परिवारों के लिए राहतभरा साबित होगा जो अपने कमाने वाले सदस्य को खो चुके हैं. आश्रितों को नौकरी मिलेगी. इन सभी को परमानेंट नौकरी दी जाएगी.
बनारस में चल रहे धर्मार्थ कार्य विभाग के निदेशालय को लखनऊ में शिफ्ट किया जाएगा. इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी और तालमेल बढ़ने की उम्मीद है. यूपी में रिटायर्ड जजों और उनके परिजनों को कैशलेस मेडिकल सुविधा मिलेगी. योगी कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा. बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे.
बनारस से लखनऊ स्थानांतरित होगा धर्मार्थ निदेशालय
बनारस में संचालित धर्मार्थ कार्य विभाग के निदेशालय को अब लखनऊ में शिफ्ट किया जाएगा. इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी और तालमेल बढ़ने की उम्मीद है.
कैशलेस मेडिकल सुविधा
उत्तर प्रदेश में रिटायर्ड जजों और उनके परिजनों को अब कैशलेस मेडिकल सुविधा उपलब्ध होगी. यह पहल न्यायपालिका से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई है.
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत
मई से विद्युत उपभोक्ताओं को 2% कम फ्यूल सरचार्ज देना होगा. यूपीपीसीएल ने उपभोक्ताओं के हित में इस दर को घटाने का आदेश जारी किया है. राज्य के 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को इस फैसले से सीधा लाभ मिलेगा.
फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन-2025 के तहत बिजली कंपनियों को हर महीने फ्यूल सरचार्ज तय करने का अधिकार दिया है. हालांकि, इससे दरों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
याद दिला दें कि अप्रैल में फ्यूल सरचार्ज के तहत 1.24% वृद्धि की गई थी, जिससे उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी हो गई थी. लेकिन अब कटौती से उपभोक्ताओं का बिजली बिल सस्ता हो जाएगा और उन्हें काफी राहत मिलेगी.