लखनऊ STF और दिल्ली NCB की मेरठ में बड़ी कार्रवाई
डेढ़ करोड़ की चरस पकड़ी, नौचंदी पुलिस को भनक तक नहीं लगी

मेरठ : लखनऊ एसटीएफ और दिल्ली एनसीबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेरठ में सोहराब गेट बस अड्डे के पास डेढ़ करोड़ की चरस के साथ एक महिला व युवक को पकड़ा है। वहीं इस पूरी कार्रवाई की नौचंदी थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगी। संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 किलो की चरस के साथ एक महिला व युवक को पकड़ लिया। पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है। टीम की कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
लखनऊ एसटीएफ टीम के दरोगा फैजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि नेपाल के सहारे मेरठ में चरस सप्लाई का व्यापार किया जा रहा है। जिसको लेकर लखनऊ एसटीएफ काफी समय से आरोपियों की घेराबंदी की तैयारी कर रही थी।
लखनऊ एसटीएफ को जानकारी मिली की एक युवक व महिला कप्तानगंज से ट्रेन में सवार होकर मेरठ चरस बचने के लिए आ रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस आरोपियों को मुरादाबाद में पकड़ लेती। लेकिन आरोपी ट्रेन से उतरकर बस के सहारे मेरठ पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को सोहराब गेट बस अड्डे के पास मंगलवार को धर दबोचा।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की तैयारी कर रह रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।