यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज

जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ने एक बार फिर संघ लोक सेवा आयोग में में परचम लहराया है। प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में पहला स्थान लाया है। उन्हें इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 प्राप्त हुआ है। वहीं हर्षिता गोयल दूसरे, अर्चित पराग डोंगरे तीसरे, मार्गी चिराग​​ शाह चौथे और आकाश गर्ग पांचवे स्थान पर रहें।

सीएम योगी ने एक्स पर दी बधाई
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की बहुप्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2024 में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई. प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त कर हम सभी का मानवर्धन करने वाली प्रदेश की बेटी शक्ति दुबे को बहुत-बहुत बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी Nation First के संकल्प, प्रखर लोकनिष्ठा एवं अटूट सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर ‘विकसित भारत’ के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे. आप सभी के स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं शक्ति दुबे बुधवार को वंदे भारत ट्रेन से प्रयागराज पहुंचीं। साथ में उनके पिता देवेंद्र दुबे और परिवार के अन्य लोग थे। इसके बाद वह नैनी के मामा भांजा तालाब मोहल्ले में स्थित अपने घर पर पहुंचीं। यहां पर मां प्रेमा दुबे ने दही खिलाकर और तिलकर लगाकर स्वागत किया। यहां पर मोहल्ले के बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे।

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए शक्ति दुबे ने कहा कि विश्वास नहीं था कि इतनी बड़ी सफलता मिलेगी। कड़ी मेहनत और उचित मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने इसके पीछे अपने माता-पिता और भाई बहनों का योगदान बताया।

BHU से पोस्ट ग्रेजुएशन
शक्ति दुबे ने प्रयागराज के ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हैं। इसके बाद उन्होंने वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में मास्टर्स किया। साल 2018 में उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी शुरू कर दी।

मंगलवार को जारी हुआ रिजल्ट
संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC 2024 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। प्री, मेंस और इंटरव्यू के बाद कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम मेरिट लिस्‍ट में आया है। इसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे के नाम पहले स्थान पर है। उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान मिला है।

6th और 18th रैंक पर यूपी के ये कैंडिडेट
संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम आने के बाद छठवे और 18वें स्थान पर भी उत्तर प्रदेश ने परचम लहराया। UPSC परिणाम में जहां सहारनपुर की कोमल पुनिया छठवे स्थान पर रहीं वहीं मिर्जापुर की एसडीएम सौम्या मिश्रा की 18वीं रैंक आई है। मिर्जापुर में ही एसडीएम हेमंत मिश्रा की 13वीं रैंक आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button