फर्जी कॉल्स और और SMS से फ्री में छुटकारा दिलाएगा Airtel
नया AI बेस्ड फीचर लॉन्च, 10 भारतीय भाषाओं में स्पैम कॉल्स और मैसेज का अलर्ट देगा

टेक्नोलॉजी : अगर आप भी रोजाना अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स और बेवजह के मैसेज से परेशान रहते हैं, तो Airtel आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. कंपनी ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जो यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैसेज से सतर्क करेगा. इस फीचर की खास बात ये है कि यूजर को ये अलर्ट उनकी लोकल भाषा में मिलेगा.
दरअसल Airtel ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि उनका नया Spam Alert system आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करता है. ये फीचर यूजर्स को भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल नेटवर्क से आने वाले फ्रॉड कॉल्स और स्पैम मैसेज से भी सचेत करेगा.
10 भाषाओं में मिलेगा अलर्ट
इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यूजर को अलर्ट उसकी अपनी भाषा में मिलेगा. शुरुआत में इसे देश की 10 प्रमुख भाषाओं में लॉन्च किया गया है, हिंदी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, तमिल, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, पंजाबी और तेलुगु. यानी अब स्पैम कॉल आएगी तो आपको उसी भाषा में अलर्ट मिलेगा जो आप आसानी से समझ सकें.
सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए
फिलहाल यह फीचर सिर्फ Android स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है. अच्छी बात यह है कि यूजर को इसे एक्टिवेट करने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है. Airtel की तरफ से यह सर्विस ऑटोमैटिकली एक्टिव हो जाएगी और इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा.
स्पैम कॉल्स और मैसेज से क्यों बचना जरूरी है?
स्पैम यानी अनचाही कॉल्स और मैसेज आजकल बहुत बड़ी परेशानी बन चुके हैं. इनमें मार्केटिंग कंपनियों के कॉल्स से लेकर साइबर ठगों की फ्रॉड कॉल्स तक शामिल होती हैं. कई बार लोग ऐसे कॉल्स में फंसकर ठगी का शिकार हो जाते हैं. इसीलिए Airtel का यह नया फीचर एक जरूरी कदम है, जिससे यूजर्स को समय रहते अलर्ट मिल जाएगा और वो सावधान हो सकेंगे.
Airtel का यह नया फीचर न सिर्फ टेक्नोलॉजी में एक नया कदम है, बल्कि यह यूजर्स की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है. अब अगर किसी अनजान नंबर से कॉल आएगी तो आपको अलर्ट मिल जाएगा. वो भी अपनी भाषा में. इससे आप ठगी से बच पाएंगे और रोज़ाना के स्पैम से राहत मिलेगी.
BSNL भी स्पैम कॉल के लिए अलग से कर चुका है ऐप लॉन्च
बीएसएनएल ने फ्रॉड कॉल्स से यूजर को बचाने का शानदार तरीका अपनाया है. BSNL यूजर भी अपने नंबर पर आने वाले स्पैम मैसेज की फटाफट शिकायत कर सकते हैं. . दरअसल BSNL कुछ महीने पहले ही सेल्फकेयर ऐप लॉन्च कर चुकी है. जिसके पास यूजर इस तरह के कॉल्स का शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
सेल्फकेयर ऐप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अपने फोन BSNL से सेल्फकेयर ऐप को ओपन करना होगा. इसके बाद स्क्रीन के ऊपरी बाएं कॉर्नर में तीन लाइन वाले आईकन पर क्लिक करना है. जिसके बाद स्क्रॉल कर के नीचे की तरफ Complaint and Preference ऑप्शन सेलेक्ट कर नंबर पर कंप्लेन दर्ज कर सकते हैं.