PM मोदी ने दिया पश्चिम बंगाल को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा
कितना होगा वंदे भारत स्लीपर का किराया?

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं ममता बनर्जी। लोग उन्हें ‘दीदी’ के नाम से जानते हैं। दीदी के कोलकाता को केंद्र सरकार की तरफ से एक खास तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल, भारतीय रेलवे नई दिल्ली और हावड़ा के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह इस रूट पर यह तीसरी प्रीमियम सर्विस होगी। इससे पहले राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस भी इस रूट पर चल रही हैं।
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अनावरण रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 2024 में किया था. इस ट्रेन को BEML ने इंटीग्रल कोच फैक्टरी में तैयार किया है. साथ ही इस ट्रेन का ट्रायल राजस्थान के कोटा में किया गया है. आपको बता दें देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से हावड़ा के बीच चलेगी. इसके लिए आईसीएफ में वंदे भारत ट्रेन के दो रैक तैयार कर लिए गए हैं. आपको बता दे देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस भी नई दिल्ली से हावड़ा के बीच में चलाई गई थी.
राजधानी से जल्दी पहुंचेगी वंदे भारत स्लीपर
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से हावड़ा के बीच की दूरी 1449 किलोमीटर है. इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी. ऐसे में ये ट्रेन नई दिल्ली से हावड़ा के बीच 15 घंटे से कम का समय लेगी. आपको बता दें नई दिल्ली और हावड़ा के बीच वंदे भारत स्लीपर के कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, धनबाद जंक्शन और आसनसोल स्टॉप होंगे. वहीं इस रूट पर जो राजधानी एक्सप्रेस चलती है वो 17 घंटे का समय लेती है. ऐसे में वंदे भारत स्लीपर आपको 2 घंटे पहले पहुंचा देगी.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिसमें से 11 डिब्बे AC 3 टियर, 4 डिब्बे AC 2 टियर और एक डिब्बा फर्स्ट क्लास AC का होगा. फिलहाल जो राजधानी चल रही है, उसमें आमतौर पर 22 डिब्बे होते हैं, जब भीड़ बढ़ जाती है तो इसमें एक्स्ट्रा कोच भी जोड़े जाते हैं.
वंदे भारत स्लीपर का किराया?
भारतीय रेलवे ने फिलहाल वंदे भारत स्लीपर के किराए के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जानकारी के अनुसार वंदे भारत स्लीपर के AC 3 टियर का किराया 3,000 रुपए, AC 2 टियर का किराया 4000 रुपए और फर्स्ट AC का किराया 5100 रुपए के आसपास होगा.