विशाल जीत के साथ गुजरात का ‘ताज’ बरकरार, शर्मसार हुआ कोलकाता
केकेआर 8 विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सकी

कोलकाता : कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दोनों टीमों दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में हुआ. इस मैच में टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गिल की 90 और साई सुदर्शन की शानदार फिफ्टी के दम पर केकेआर के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी केकेआर 8 विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सकी.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गिल ने 55 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 90 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही गुजरात ने आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। जीटी की यह 8 मैचों में छठी जीत रही। वहीं, केकेआर की यह 8 मैचों में पांचवीं शिकस्त रही और वो सातवें स्थान पर बनी हुई है।