भारत अमेरिका बैठक में इन बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

दिल्ली: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार समेत भारत की यात्रा पर आए हुए हैं। सोमवार की शाम को जेडी वेंस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने जेडी वेंस और उनके परिवार का लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम आवास पर स्वागत किया है। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनकी पत्नी उषा सोमवार को सुबह 9.30 बजे के करीब नई दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरे। वह 4 दिनों के भारत दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी और जेडी वेंस ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है।

दोनों नेताओं ने इन मुद्दों पर की चर्चा
पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार की मेजबानी की और बीते जनवरी में अपनी वाशिंगटन यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई चर्चाओं को याद किया। पीएम मोदी ने और जेडी वेंस ने इसी साल पेरिस में अपनी बैठक के बाद द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की भी समीक्षा की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति और ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक तकनीक में सहयोग को आगे बढ़ाने की कोशिशों का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने आपसी हितों के अनेक क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को शुभकामनाएं भेजी हैं और कहा है कि वह इस साल के आखिर में उनकी भारत यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आगे बढ़ने के लिए संवाद और कूटनीति का आह्वान किया है।

PM मोदी ने दी बैठक की जानकारी
जेडी वेंस के साथ मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने X पर लिखा- “नई दिल्ली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का स्वागत कर के खुशी हो रही है। मैंने अमेरिका की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद तेज प्रगति की समीक्षा की। हम व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा समेत पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए 21वीं सदी की एक निर्णायक साझेदारी होगी।”

वेंस ने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए
दिल्ली पहुंचने के बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों ने दिल्ली में स्थित प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चे अनारकली सूट, कुर्ता और पायजामा सहित पारंपरिक भारतीय परिधान पहने हुए देखे गए। जेडी वेंस ने पत्नी उषा के साथ मंदिर में प्रार्थना की।

जयपुर और आगरा जाएंगे जेडी वेंस
जेडी वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा की यात्रा पर भी जाएगा। वेंस परिवार के साथ एक विशेष विमान से जयपुर जाएंगे और वहां रामबाग पैलेस होटल में ठहरेंगे। वह मंगलवार को सुबह में जयपुर के आमेर किला पहुंचेंगे और दोपहर तीन बजे आरआईसी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद वेंस परिवार के साथ बुधवार को आगरा जाएंगे। वह दोपहर में जयपुर लौटकर सिटी पैलेस जाएंगे। इसके बाद गुरुवार की सुबह वेंस और उनका परिवार वापस अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button