सनी देओल : ‘जाट’ झुकता नहीं !

12वें दिन सनी देओल की फिल्म की मोटी रकम

मुम्बई : बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो सनी देओल का क्रेज फैंस के बीच जबरदस्त देखने को मिलता है। गदर 2 के समय लोगों ने उनका जबरदस्त कमबैक करवाया। इसके बाद अभिनेता अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट के साथ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में लौटे।

गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित फिल्म को दर्शकों से सकारात्म प्रतिक्रिया मिली, जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला। सनी पाजी के ढाई किलो के साथ से सीधी टक्कर रणदीप हुड्डा ने ली है। दरअसल, मूवी में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई है, जिसके लिए उनके काम को सराहा भी जा रहा है।

12वें दिन कमाई में फिल्म कहां खड़ी है?
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जोड़ी लोगों का दिल जीतने में सफल हुई है। इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को जाट ने टक्कर भी दी है। फिल्म धीमी रफ्तार से ही सही, लेकिन 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती जा रही है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी के बाद मंडे बॉक्स

सनी देओल की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को जाट फिल्म टक्कर दे रही है। फिल्म में सनी देओल का दमदार किरदार देखने को मिला है। जबरदस्त एक्सन के साथ बीच-बीच में कॉमेडी का डोज भी फिल्म में मिलता है। राणातुंगा के किरदार में रणदीप ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म के लास्ट में जाट के किरदार यानी सनी देओल के बारे में पता चलता है कि वह जाट रेजिमेंट के ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button