अब भूकंप आने पर नही होगा कोई खतरा!

आ गई नई तकनीक, भूकंप आते ही हवा में उठ जाएगा आपका घर

विज्ञान और तकनीक : दुनियाभर में हर दिन ऐसे तकनीक विकसित हो रहे हैं जो चौंकाने वाले हैं. ऐसी ही एक तकनीक जापान में बनाई गई है. जापानी कंपनी Air Danshin ने एक खास टेक्नोलॉजी डेवलप किया है जिसकी मदद से लोग भूकंप में भी सूरक्षित रह सकते हैं. इस टेक्नोलॉजी की मदद से भूकंप के दौरान आपका घर हवा में यानी जमीन से कुछ सेंटीमीटर ऊपर उठ जाएगा. ऐसे में भूकंप का असर नहीं होगा.

जापान में आते रहते हैं भयंकर भूकंप
बता दें कि हाल ही में म्यामांर में आए भूकंप ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. हजारों की यहां जान चली गई. वहीं दावा किया गया है कि जापान को भी भूकंप का सामना करना पड़ सकता है. जापानी सरकार ने एक रिपोर्ट जारी कर वॉर्निंग दी है कि देश को भूकंप का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से भयंकर तबाही मचाने वाली सुनामी आ सकती है. सैकड़ों इमारतें ढह सकती हैं और लगभग 300,000 लोगों की मौत हो सकती है.

बता दें कि आम दिनों में ये टेक्नोलॉजी घर को जमीन पर ही रखेगी लेकिन जैसे ही भूंकप आएगी और धरती में कंपन होगी यह एक्टिव होकर घर को जमीन से ऊपर कर देगी. इस तकनीक में जब भूकंप की वजह से धरती में कंपन होती है तो सिस्टम एयरबैग के अंदर बहुत तेज गती से हवा कंप्रेस करना शुरू करता है, एयरबैग फूल जाते हैं और वह घर जमीन से कुछ सेंटीमीटर ऊपर उठ जाता है, जिससे घर के गिरने का खतरा टल जाता है.

कैसे करता है काम
Air Danshin Systems Inc ने इस टेक्नोलॉजी को लेकर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक यह घर को लगभग 3 सेंटीमीटर की ऊंचाई पर ले जाती है. ऐसा भूंकप आने के महज 5 सेकंड के भीतर होता है. जब भूकंप का कंपन रुकता है तो यह तुरंत घर को वापस जमीन पर ला देती है.

साल 2021 में टेस्टिंग रही थी सफल
साल 2021 में इस तकनीक को टेस्ट किया गया था जो सफल रही थी. उस वक्त कुछ घरों के अंदर इस सिस्टम को लगाया गया था. जब 7.1 तीव्रता की भूकंप आई तो यह तकनीक सफलतापूर्वक काम करती दिखी. जिन घरों में इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था वहां कोई नुकसान नहीं हुआ.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button