गोमती नदी में मिला युवती का शव
फाइनेंस कंपनी में करती थी जॉब

लखनऊ : गौतमपल्ली में शनिवार को बहराइच के रंजीतपुर निवासी निजी फाइनेंस कर्मचारी आराधना मिश्रा (26) गोमती में गिर गईं। घटना में डूबने से उनकी मौत हो गई।
मृतका के भाई दीपक के मुताबिक, आराधना चिनहट के कमता में रूममेट अनु के साथ रहती थीं। वह निजी फाइनेंस कंपनी में काम करती थीं। उन्हें मिर्गी के दौरे आते थे। रूममेट ने बताया कि सुबह सात बजे आराधना कैब बुक कर रिवर फ्रंट गई थीं।
आराधना गोमती किनारे खड़ी होकर नीचे देखने रही थीं। तभी अचानक वह नदी में गिर गईं। गोताखोरों ने आराधना को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उनके पास से मिले मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी।
गिरने से पहले लगाया था व्हाट्सएप स्टेटस
अनु के मुताबिक आराधना ने रिवर फ्रंट के पास टहलने का स्टेटस भी लगाया था। इसमें उन्होंने लवली मॉर्निंग लिखा था। परिवार में पिता बृजराज मिश्र, मां और एक और भाई हर्षित है। दीपक ने बताया कि बहन की रिश्ते की बात चल रही थी।