गुरुग्राम के अस्पताल में एयर होस्टेस से दरिंदगी
800 CCTV, 50 से अधिक कर्मचारियों-डॉक्टर से पूछताछ, पकड़ा गया दरिंदा

गुरुग्राम (HR): पांच दिन पहले गुरुग्राम सदर थाना क्षेत्र स्थित मेदांता अस्पताल के वेटिंलेंटर पर एयरहोस्टेस के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में एसआईटी की ओर से छानबीन के बाद शुक्रवार को लैब टेक्निशियन को गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी की ओर से छानबीन के दौरान 800 सीसीटीवी फुटेज व 50 से अधिक कर्मचारी व डॉक्टर से पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान दीपक (25) निवासी गांव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में की। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पिछले 5 महीनों से अस्पताल में आईसीयू में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।
800 सीसीटीवी फुटेज की जांच, आठ टीमें लगी थीं केस में
डीसीपी मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन के अनुसार, पुलिस आयुक्त की ओर से मामले की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम गठित करके आरोपी की पहचान करने व उसको गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। पुलिस की अलग-अलग कुल 8 टीमों को विशेष दिशा-निर्देश देकर उपरोक्त अभियोग से संबंधित जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करने के लिए लगाया गया।
डीसीपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित की गई इन पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त अभियोग का अनुसंधान करते हुए हॉस्पिटल में लगे 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई व अस्पताल के स्टाफ से उपरोक्त वारदात के बारे में पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान दीपक (25) निवासी गांव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में की। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पिछले 5 महीनों से अस्पताल में आईसीयू में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।
पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि पीड़िता टीपीए के तहत भर्ती हुई थी। लगभग चार लाख रुपये का बिल का भुगतान हुआ है। उसकी पांच साल की बेटी है। पीड़िता का पति फुटबॉल का राष्ट्रीय खिलाड़ी है। सीसीटीवी में परिवार के अन्य सदस्यों का भी अस्पताल में आना-जाना दिखा है।