जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी….

रिजल्ट जारी होने से पहले एनटीए ने छात्रों को लंबे इंतजार में डाला. गुरुवार शाम को अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी लेकिन दो घंटे बाद ही उसे वेबसाइट से हटा लिया गया. इसके पीछे कारण नहीं बताया गया.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र का परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित इस परीक्षा का रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. इस बार परीक्षा का दूसरा चरण 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया था. परिणाम के साथ ही एनटीए ने जेईई एडवांस्ड के लिए कट ऑफ, ऑल इंडिया रैंक और राज्यवार टॉपर्स की सूची भी जारी की है.

25 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया

असल में इस साल जेईई मेन के दोनों सत्रों में कुल 25 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इनमें राजस्थान के ओम प्रकाश बेहरा, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह, रजित गुप्ता, मो. अनस, आयुष सिंघल और लक्ष्य शर्मा शामिल हैं. दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा, उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया, कुशागरा बेंग्या, सौरभ तथा पश्चिम बंगाल के देवदत्त माझी और ए. नंदी ने भी टॉप स्कोर हासिल कर टॉपर्स की सूची में जगह बनाई है.

आंसर की में कई सवालों के दो विकल्प सही?

रिजल्ट जारी होने से पहले एनटीए ने छात्रों को लंबे इंतजार में डाला. गुरुवार शाम को अंतिम आंसर की जारी की गई थी लेकिन दो घंटे बाद ही उसे वेबसाइट से हटा लिया गया. इसके पीछे कारण नहीं बताया गया जिससे छात्र और अभिभावक परेशान हो गए. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे एनटीए ने बताया कि नई आंसर की दोपहर 2 बजे तक अपलोड कर दी जाएगी. छात्रों का कहना है कि आंसर की में कई सवालों के दो विकल्पों को सही बताया गया है.

फिलहाल छात्रों का कहना था कि जेईई मेन और नीट जैसी परीक्षाओं में ऐसी चूक एनटीए की साख को नुकसान पहुंचा रही हैं. इसी बीच एनटीए ने यूजीसी नेट जून सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 21 से 30 जून के बीच संभावित है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button