ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के पास कार में मृत मिला व्यक्ति
खड़ी मिली कार पर दिल्ली का नंबर!

देहरादून: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में चार दिन से खड़ी एक कार से दिल्ली निवासी एक व्यक्ति का शव मिला। वह बीते 10 अप्रैल को दो चचेरे भाईयों के साथ दिल्ली से उत्तराखंड घूमने आया था। 12 अप्रैल को उसने दोनों भाईयों को भेज दिया था। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
मंगलवार को सुबह 9 बजे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की कार्यदायी संस्था मेघा कंपनी के एक प्रतिनिधि ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि नरकोटा में सड़क किनारे एक लाल रंग की कार में शव है और कार लॉक है। पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर के साथ श्रीनगर से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस टीम ने वाहन किसी तरह खोलकर शव बाहर निकाला। वाहन नंबर के आधार पर मिले मोबाइल नंबर पर फोन किया तो किसी महिला ने फोन उठाया। बताया कि उसने कार एक ऑनलाइन एप के जरिये लगभग एक वर्ष पहले बेच दी थी। रुद्रप्रयाग कोतवाली प्रभारी मनोज नेगी ने डिटेल खंगाली तो मृतक के भाई से संपर्क हुआ। मृतक की पहचान अनूप सिंह (47) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी सुल्तानपुर रोड, नार्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई।
मृतक के परिजन दिल्ली से रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने कहा कि अनूप सिंह ड्राइवर था। मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी। बताया कि वाहन से शराब की दो खाली बोतलें मिली हैं। वाहन का एसी भी खुला था। पुलिस ने वाहन को रिकवरी वैन की मदद से हाईवे से हटाया।
परिजनों ने बताया कि अनूप सिंह अपने दो चचेरे भाईयों के साथ 10 अप्रैल को दिल्ली से कौसानी घूमने गया था। वापसी में 12 अप्रैल को रुद्रप्रयाग के समीप उसने अपने दोनों चचेरे भाईयों को वाहन से उतार दिया था और स्वयं ही कुछ दिन बाद दिल्ली लौटने की बात कही थी। पुलिस के अनुसार, जवाड़ी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 12 अप्रैल को लाल रंग का वाहन मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की तरफ जाता दिखा है।