क्या Instagram और WhatsApp के मालिक नहीं रहेंगे मार्क ज़ुकेरबर्ग ?
अमेरिका की एक अदालत में एक ऐसे केस का सामना कर रहे हैं, जिसमें उन पर आरोप है कि उन्होंने Instagram और WhatsApp जैसी कंपनियों को खरीदकर बाजार में मुकाबला खत्म किया.

दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में से एक Meta एक बार फिर विवादों में घिर गई है. इस बार मामला इतना बड़ा है कि इसका असर सिर्फ Meta पर ही नहीं, बल्कि भविष्य में सभी टेक कंपनियों के काम करने के तरीके पर पड़ सकता है. Meta के CEO मार्क ज़ुकेरबर्ग अमेरिका की एक अदालत में एक ऐसे केस का सामना कर रहे हैं, जिसमें उन पर आरोप है कि उन्होंने Instagram और WhatsApp जैसी कंपनियों को खरीदकर बाजार में मुकाबला खत्म किया. अगर कोर्ट Meta के खिलाफ फैसला देती है, तो कंपनी को ये दोनों बड़े प्लेटफॉर्म बेचने भी पड़ सकते हैं.
क्या है मामला?
अमेरिका की Federal Trade Commission (FTC) ने Meta पर आरोप लगाया है कि उसने अपने कॉम्पिटीटर्स को खरीदकर सोशल मीडिया के क्षेत्र में एकाधिकार जमा लिया है. FTC का कहना है कि Meta ने जानबूझकर Instagram और WhatsApp को खरीदा ताकि उनसे मुकाबला न करना पड़े और बाजार पर उसका कंट्रोल बना रहे. आज Meta का सोशल मीडिया में बहुत बड़ा हिस्सा है, जहां आम लोग अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहते हैं. FTC का मानना है कि अब लोगों के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं बचे हैं.
Zuckerberg की सफाई
कोर्ट में पेश होकर मार्क ज़ुकेरबर्ग ने कहा कि Instagram और WhatsApp को खरीदने का मकसद इन प्लेटफॉर्म्स को और बेहतर बनाना था, ना कि अपने कॉम्पिटीटर्स को खत्म करना. उन्होंने कहा कि Meta की प्राथमिकता आज भी लोगों को उनके करीबियों से जोड़ना है. उन्होंने यह भी बताया कि Facebook अब सिर्फ दोस्तों से जुड़ने का माध्यम नहीं है, बल्कि अब लोग अपनी पसंद का कंटेंट भी ज्यादा देखते हैं.
पुराने ईमेल बन गए सबूत
FTC के पास कुछ पुराने ईमेल भी हैं जो Meta के इरादों पर सवाल उठाते हैं. एक 2012 का ईमेल दिखाता है कि Zuckerberg ने लिखा था कि Instagram को खरीदने से एक प्रतियोगी ‘न्यूट्रलाइज’ हो जाएगा यानी खतरा खत्म हो जाएगा. एक अन्य ईमेल में उन्होंने Facebook Camera के Instagram से पीछे रहने की चिंता जताई थी. हालांकि Zuckerberg का कहना है कि ये ईमेल सही हैं, लेकिन इन्हें गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है.
अगर FTC जीतती है, तो Meta को बड़ा झटका लग सकता है
अगर कोर्ट में फैसला FTC के पक्ष में आता है, तो Meta को Instagram और WhatsApp को बेचने का आदेश मिल सकता है. इससे Meta के बिजनेस पर भारी असर पड़ेगा, क्योंकि 2025 तक अमेरिका में Meta की कुल विज्ञापन आय का आधा हिस्सा सिर्फ Instagram से आने की उम्मीद है. इस केस की सुनवाई करीब आठ हफ्ते तक चल सकती है और इसमें Meta की पूर्व COO Sheryl Sandberg और Instagram के को-फाउंडर Kevin Systrom जैसे बड़े नामों की गवाही भी होनी है.