व्यापार में बरसेंगे नोट, करें बुधवार के ये उपाय
बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणेश जी की विशेष पूजा कर शुभ फलों की प्राप्ति का आशीर्वाद पा सकते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.

हिंदू धर्म में हर दिन का अपना एक महत्व है और हर दिन किसी न किसी भगवान या देवता को समर्पित है. इसी तरह बुधवार का दिन गणेश जी के लिए समर्पित है और बुध ग्रह का इस दिन पर आधिपत्य है. ऐसे में बुधवार को अगर कुछ उपाय करें तो कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत किया जा सकता है. ध्यान दें कि जिन जातकों का बुध मजबूत रहता है वो व्यापार में आगे होते हैं और उनकी बुद्धि भी तेज होती है. वहीं, दूसरी ओर बुधवार को कुछ विशेष उपाय कर भगवान गणेश को इस दिन प्रसन्न किया जा सकता है. दरअसल, भगवान गणेश बुद्धि के देवता और विघ्नहर्ता है. ऐसे में गणेश जी की आराधना कर बुद्धि का आशीर्वाद पा सकते हैं साथ ही व्यापार या किसी भी काम में आ रही बाधाओं को दूर कर सकते हैं. आइए बुधवार के उपाय जान लें.
बुधवार के उपाय
- बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करें और फिर किन्नरों को हरे रंग की चीजें जैसे हरी चूड़ियां और हरे रंग के वस्त्र दान करें. ऐसा करना बहुत फलदायी साबित हो सकता है. जातक के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. भगवान गणेश की विशेष कृपा से कार्यों में आ रही रुकावटें खतम होंगी.
- भगवान गणेश की कृपा से बुद्धि और व्यापार में वृद्धि होती है. बुधवार को सुबह जल्दी स्नान कर 108 बार ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करें. इससे भगवान गणेश प्रसन्न होंगे और जीवन के दुखों को दूर करेंगे. हर बुधवार को इस मंत्र का जाप करने से व्यापार संबंधी मामलों में सफलता मिलती है.
- अपनी कुंडली में बुध कमजोर हो तो जेब में कांच की गोलियां रखें. इस उपाय का जीवन पर सकारात्मक प्रभाव होगा और बिजनेस में लाभ होगा. बुद्धि बढ़ेगी. पर्स, तिजोरी या धन रखने की जगह पर कांच की गोलियां रखें तो आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन लाभ के योग बनेंगे.
- बुधवार को गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करना अति शुभ होता है. नियमित बुधवार को इसका पाठ करें तो अमंगल का नाश होगा और घर से नकारात्मक ऊर्जा निकल जाएगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. जीवन में हर ओर से कामयाबी मिलती. अशुभ ग्रहों के प्रभाव खत्म होंगे.
- बुधवार को गणेश जी की पूजा में दूर्वा से माला बनाकर अर्पित करें. इस उपाय को करने से जीवन में खुशहाली आती है. दूर्वा की माला न बना पाएं तो 11 दूर्वा विघ्नहर्ता के चरणों में चढ़ा दें. इस दौरान ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करते रहें. यह उपाय हर बुधवार को नियमित रूप से करें. बुद्धि में वृद्धि होगी.