सलमान खान को धमकी देने वाला पुलिस की हिरासत में
सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गुजरात के बड़ौदा से हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध 26 साल का है और उसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है.

बीते मंंगलवार को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से जुड़ी बड़ी खबर आई. एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली. मैसेज में घर में घुसकर मारने के साथ-साथ गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस खबर के सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और अब इस मामले में एक अपडेट सामने आई है. रिपो्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस ने गुजरात के बड़ौदा से एक संदिग्ध को धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध कोई नहीं बल्कि 26 साल का एक लड़का है. इस लड़के को दिमागी रूप से कमजोर बताया जा रहा है.
संदिग्ध से होगी पूछताछ
सलमान खान को जान से मारने की धमकी परिवहन विभाग के वाट्सएप नंबर पर भेजी गई थी. मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के वाट्सएप पर ये मैसेज आया, ‘सलमान खान मारेंगे, जरूर मारेंगे…घर में घुसकर जान ले लेंगे.’ इसी के साथ दूसरे मैसेज में उनकी कार को बम से उड़ाने की बात कही गई. खबरें हैं कि पकड़े गए संदिग्ध से मुंबई पुलिस जल्द ही पूछताछ करने वाली है.
सलमान खान ने दिया करारा जवाब
इन खबरों के बीच बीती रात ही सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया. ‘सिकंदर’ एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की. सलमान खान की ये तस्वीरें जिम में ली गई है. तस्वीरों में सलमान खान अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते दिखे. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘मोटिवेशन के लिए शुक्रिया.’ सलमान खान की इन तस्वीरों पर फैंस धड़ल्ले से कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, ‘भाईजान आपको डरने की जरूरत नहीं है…लोगों को जवाब देने के लिए आपकी यही झलक काफी है.’ वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘आपकी एक झलक से दुश्मन कांपने लग जाते हैं.’