172 मुसाफिरों से भरे विमान में लगी आग, धुआं-धुआं हुआ एयरपोर्ट

गुरुवार की शाम अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी घटना घटी, यहां 172 मुसाफिरों से भरे प्लेन में आग लग गई. बताया जा रहा है कि विमान को तकनीकी खराबी के चलते इस एयरपोर्ट पर रोका था.

अमेरिका में गुरुवार की शाम एक और विमान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग लग गई. विमान ने जैसे ही आग पकड़ी तो हड़कंप मच गया और बचाव कार्य शुरू किया गया. विमान में मौजूद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर गेट C38 पर खड़े विमान में यह घटना घटी. जहां से काले धुएं के गुबार उठते देखे गए.

सभी लोग सुरक्षित

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के बाद तुरंत बुझा दी गई और शाम 6:15 बजे तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं थी. अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि यह घटना अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 की थी, जिसे डेनवर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारा गया था.

172 मुसाफिर थे सवार

अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट 1006 सुरक्षित लैंडिंग के बाद गेट तक पहुंची, लेकिन इसके बाद विमान के इंजन में समस्या आ गई. विमान में कुल 172 यात्री और छह क्रू मेंबर मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया और टर्मिनल पर भेज दिया गया. एयरलाइंस ने अपने क्रू मेंबर्स, डेनवर एयरपोर्ट टीम और फायर ब्रिगेड का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की.

तकनीकी खराबी की चलते यहां रुका था विमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फ्लाइट कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से टेकऑफ हुई थी और इसका मंजिल डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया. अमेरिकन एयरलाइंस के मुताबिक यह विमान बोइंग 737-800 मॉडल का था. इस घटना के बादयात्रियों को किसी दूसरी प्लेन में उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button