होलिका दहन के ये अचूक टोटके ,नजर दोष से बचाएंगे
होली का त्योहार आने ही वाला है. होली से एक दिन पहले होलिका जलाई जाती है जिसका बहुत महत्व बताया जाता है. होलिका दहन को बुराई के अंत के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

होली का त्योहार बस आने ही वाला है. वैसे तो होली रंगों का महापर्व है लेकिन इससे एक दिन पहले जो होलिका जलाई जाती है उसका भी सनातन धर्म में बहुत महत्व है. होलिका दहन को बुराई के अंत के रूप में देखा जाता है. होली जलाते समय मन में ऐसी धारणा रहती है कि हमारे अंदर और हमारे आसपास की सभी नकारात्मकता का अंत उसी होलिका की अग्नि में हो जाए. ऐसा माना जाता है कि होली की राख में असीम शक्ति होती जो जीवन की कई परेशानियों का अंत कर सकती है. इसी कड़ी में हम होलिका दहन वाले दिन के कुछ टोटके के बारे में जानेंगे जो हमारे घर में प्रवेश कर चुकी नकारात्मकता और नजर दोष को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
ये हैं टोटके
होलिका की राख और काली सरसों
होलिका दहन हो जाए तो थोड़ी सी राख घर ले जाएं और उसमें काली सरसों मिलाकर घर के चारों ओर छिड़क दें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सभी बुरी नजरें दूर होती हैं.
होलिका की राख की लेप
होलिका की राख को बहुत पवित्र माना गया है. कहते हैं कि होलिका की अग्नि जब शांत हो जाए तो राख को भस्म मानते हुए उसका तिलक करें. इससे आप नजर दोष से बच पाएंगे. माना जाता है कि होलिका की राख को अगर शरीर लेप की तरह लगाएं तो शरीर रोग मुक्त होता है और त्वचा संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं.
7 कौड़ियों का टोटका
कई बार हमें ऐसा भी लगता है कि घर में खुशियां आते आते रह गईं. ऐसी स्थिति में चारों ओर निराशा का छा जाती है. ऐसे में होलिका के दिन 7 कौड़ियों को अपने सिर से 7 बार वारें और होलिका की अग्नि में समर्पित कर दें. सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा.
नकारात्मक शक्तियों का अंत
मान्यता है कि जिस रात होलिका दहन होता है नकारात्मक शक्तियां भी उस रात को सक्रिय होने लगती हैं. तंत्र-मंत्र की इस रात अगर किसी भी नकारात्मक शक्ति से बचना है तो महिलाएं अपने बाल खुले न रखें.
सफेद चीजें
होलिका दहन के दिन किसी के घर पर या किसी की दी गई कोई भी सफेद चीज न खाएं. पुराने समय से ही मान्यता है कि होलिका दहन के दिन नकारात्मक ऊर्जा बहुत सक्रिय होती है जो सफेद चीजों के जरिए आपके घर में भी प्रवेश करवाई जा सकती हैं.
होलिका की राख और राई व नमक
होलिका की राख को दूसरे दिन अपने घर ले जाएं और उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाएं. इन्हें एक कटोरी में घर के कोने में रख दें. ये तीन चीजें घर के सभी नजर दोष और नकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ खीचेंगी और फिर 11 दिन बाद कोटरी में रखी चीजें जल में प्रवाहित कर दें. नजर दोष और नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलेगा.