आखिर क्या है इस अजीबोगरीब मौसम की वजह; जून-जुलाई में क्या होगा
तकनीकी रूप से अभी 'सर्दी' होनी चाहिए, तो फिर दिन के समय में इतनी गर्मी क्यों पड़ने लगी है? फरवरी के महीने में मौसम सुहाना होता है और फिर धीरे-धीरे तापमान बढ़ता है, लेकिन इस अजीबोगरीब मौसम की वजह क्या है और क्यों फरवरी में ही गर्मी का अहसास होने लगा है.

फरवरी का तकनीकी रूप से सर्दियों का महीना होता है और इस दौरान लोगों को सुहाने मौसम का अहसास होता है, लेकिन अभी से ही धूप और गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री के करीब पहुंच गया है और मुंबई में तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. राजस्थान के बाड़मेर में भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और राजधानी जयपुर में 29 डिग्री हो गया है. इस सभी जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे आने वाले दिनों में तापमान गिर सकता है, लेकिन मुंबई में आने वाले दिनों में स्थिति बदलने की संभावना नहीं है. लेकिन, आखिर इस अजीबोगरीब मौसम की वजह क्या है और क्यों फरवरी में ही गर्मी का अहसास होने लगा है. अगर फरवरी में तापमान इतना ज्यादा पहुंच गया है तो जून और जुलाई में क्या स्थिति होगी?
मुंबई में रिकॉर्ड पर पहुंच गई है गर्मी?
आने वाले दिनों में स्थिति में बदलाव की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कम से कम इस सप्ताह के अंत तक दैनिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया है. मुंबई में जनवरी के सबसे गर्म महीने के बाद फरवरी की मौजूदा गर्मी रिकॉर्ड पर है. 13 फरवरी को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और 14 फरवरी को 36.7 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था, 15 फरवरी को भारतीय मौसम विभाग के सांताक्रूज स्टेशन पर अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया.
दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच, आर्द्रता का स्तर 45 से 100 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
दिल्ली में फरवरी में ही क्यों पड़ने लगी गर्मी?
आईएमडी (IMD) पहले ही अपने पूर्वानुमान में बता चुका है कि फरवरी में सामान्य से कम बारिश होगी और अब तक दिल्ली में इस महीने बारिश नहीं हुई है. यही वजह है कि फरवरी महीने में में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है और लोगों को दिन के समय में गर्मी का अहसास होने लगा है. इसके साथ ही तेज धूप खिलने और हवा की गति कम होने से भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
मुंबई में क्यों अचानक बढ़ गया है तापमान?
आईएमडी मुंबई के निदेशक सुनील कांबले ने कहा कि दोपहर तक पूर्वी हवाएं चल रही हैं, जिसके बाद हवा की दिशा बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो रही है, जिससे दिन के समय तापमान में वृद्धि हो रही है. कांबले ने आगे कहा, ‘दोपहर में उत्तर-पश्चिमी हवाएं दिन के तापमान में वृद्धि का कारण बनती हैं, जबकि सुबह के समय पूर्वी हवाएं ठंडी होती हैं. सामान्य से अधिक तापमान चालू सप्ताह में भी जारी रहने की संभावना है.’
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आईएमडी ने फरवरी में बारिश लाने वाले पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति पर भी चिंता जताई है. ये मौसमी पैटर्न मुंबई में ठंडी उत्तरी हवाएं लाते हैं, जिससे शहर का तापमान गिर जाता है. मौसम ब्लॉग वैगरीज ऑफ वेदर लिखने वाले राजेश कपाड़िया ने कहा कि शहर में आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाएं अरब सागर के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सिस्टम द्वारा उत्पन्न हुई हैं. कपाड़िया ने कहा, ‘सागर में पश्चिमी तट पर एंटीसाइक्लोन सिस्टम के कारण, हवाएं दक्षिणावर्त दिशा में चल रही हैं, जिससे उत्तर-पश्चिमी हवाएं आ रही हैं.’ स्काईमेट वेदर सर्विसेज के महेश पलावत ने कहा कि दिन में आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है, साथ ही रात में ठंड भी तेजी से बढ़ी है.
तो क्या मुंबई में फरवरी में इतनी गर्मी पड़ना असामान्य है?
हालांकि, चल रही गर्मी के दौरान सामान्य तापमान से विचलन असामान्य लग रहा है, लेकिन आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में ऐसे गर्म दिन असामान्य नहीं हैं. फरवरी 2024 में मुंबई में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया और फरवरी 2023 के सबसे गर्म दिन पर दिन का तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. फरवरी का सबसे गर्म दिन 1966 में देखा गया था, जब अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
हालांकि, फरवरी में 24 घंटे के चक्र में उच्चतम और निम्नतम तापमान के बीच का अंतर- असामान्य है. राजेश कपाड़िया ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र में दिन के उच्च और रात के निम्न तापमान में बड़ा अंतर आम तौर पर मार्च में देखा जाता है. लेकिन, इस बार यह फरवरी में ही नजर आने लगा है. गर्मी आमतौर पर मार्च में ही शुरू होती है. हालांकि, आईएमडी के पास ठंड के मौसम के खत्म होने और गर्म मौसम की शुरुआत की कोई आधिकारिक तारीख नहीं है. आईएमडी के अनुसार, अगले 4-5 दिनों तक दिन का तापमान अधिक रहने की संभावना है और 22 फरवरी को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि, गुरुवार के बाद गर्मी के स्तर में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जब एंटीसाइक्लोन के कमजोर होने की उम्मीद है.