दिल्ली-NCR में ‘सर्दी रिटर्न’, आज छाए रहेंगे बादल
जिस सर्दी को आप गुजरा हुआ मान चुके थे, उसने एक बार फिर कमबैक कर लिया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानों में बारिश की संभावना है, जिससे ठंड फिर से बढ़ने जा रही है.

अगर आपने सर्दी को बीता हुआ मानकर अपनी मोटी जैकेट अलमारी में पैक कर दी है तो आप गलती कर रहे हैं. सर्दी अभी गई नहीं है बल्कि एक झटका देकर कमबैक कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में शुष्क मौसम का दौर समाप्त होना शुरू हो गया है. एक के बाद एक लगातार 2 पश्चिम विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर सक्रिय हो रही है. जिसके चलते 1 से 4 फरवरी तक ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश-ठंडी हवाओं से मौसम एक बार फिर सर्द होने जा रहा है.
सर्दी की एक बार फिर हुई वापसी
पहला पश्चिमी विक्षोभ 1 फरवरी से हिमाचल प्रदेश, पंजाब के ऊपर सक्रिय हो चुका है. इसके चलते दोनों राज्यों में छिटपुट बारिश के साथ ठंडी हवाएं बह रही हैं, जिससे सर्दी एक बार फिर लौट आई है. उत्तर हरियाणा में भी कई जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. इसके चलते दिन में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और धूप ज्यादा नजर नहीं आ रही है.
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 3 फरवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसके चलते पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. यह विक्षोभ 4 फरवरी तक सक्रिय रहेगा.
ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना
इस दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मध्यम से भारी हिमपात देखने को मिल सकता है. सबसे ज्यादा बर्फबारी 4 फरवरी को होने की संभावना है. इसके चलते वहां पर सड़क मार्ग प्रभावित हो सकते हैं और घूमने गए पर्यटकों को दिक्कत हो सकती है. वहां से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से समूचे उत्तर भारत में दिन का तापमान फिर से गिर जाएगा, जिससे सर्दी की वापसी हो जाएगी.
रबी की फसलों के लिए काफी फायदा
खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तरी महाराष्ट्र में फिर से ठंड बढ़ जाएगी, जिससे सर्दियों की वापसी होगी. इन विक्षोभों की वजह से होने वाली बारिश-बर्फबारी बेशक सर्दी की वापसी करेगी लेकिन इससे रबी की फसलों को बहुत फायदा पहुंचेगा. यह बुआई वाले क्षेत्रों में मिट्टी की नमी बहाल करने में मदद करेगा.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
अगर दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो आज शाम या रात मे हल्की बारिश हो सकती है. जबकि अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं 4 फरवरी को इस पूरे इलाके में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दिनभर ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोगों को फिर से तेज ठंड का अहसास होगा. दिल्ली में 5 फरवरी को हल्का कोहरा रह सकता है. जबकि 6-7 फरवरी को मौसम साफ हो जाएगा.