कैसे सुपरस्टार ने एक लड़की पर गर्म दूध फेंक दिया
गोविंदा:गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहुजा की शादी को 38 साल हो चुके हैं और आज भी दोनों हंसी-खुशी अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। दोनों तब से साथ हैं, जब गोविंदा फिल्मी दुनिया में उतने सक्सेसफुल नहीं थे और ना ही अपनी पहचान बना पाए थे। जब गोविंदा स्ट्रगल से गुजर रहे थे, तब उनकी मुलाकात सुनीता से हुई थी और तभी दोनों ने 1987 में शादी कर ली थी।
सुनीता अक्सर गोविंदा से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं। ऐसे ही उन्होंने ‘जीना इसी का नाम है’ में गोविंदा से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। शो के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे सुपरस्टार ने एक लड़की पर गर्म दूध फेंक दिया था। गोविंदा के जीजा ने उन्हें इस लड़की से मिलाया था, जिसके चेहरे पर गोविंदा ने दूध फेंक दिया था।
इसी दौरान सुनीता ने बताया था कि क्योंकि, गोविंदा लड़कियों से दूर रहते थे, इसीलिए उन्होंने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। सुनीता के अनुसार, उन्हें गोविंदा की ये बात काफी पसंद आई थी और उन्होंने गोविंदा से मुलाकात और दोस्ती को चैलेंज के तौर पर लिया था।
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहुजा को ‘जीना इसी का नाम है’ में खास मेहमान के तौर पर बुलाया गया था। सुनीता ने गोविंदा के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा था – ‘मेरे जीजाजी ने कहा था कि वह (गोविंदा) लड़कियों को मारते हैं। उन्होंने कहा- ची ची से बात मत करना।’
सुनीता आगे कहती हैं – ‘मेरे जीजाजी ने मुझसे कहा था कि गोविंदा ने अपने कॉलेज के दौरान दो लड़कियों को मारा था। एक को उन्होंने छतरी से मारा था तो एक के ऊपर गर्म दूध फेंक दिया था। इसलिए उन्होंने मुझे लड़कियों से बात करने को मना किया था। ये सुनने के बाद ही मैंने गोविंदा से मिलने का तय कर लिया था।’
सुनीता ने बताया कि इसके बाद वह गोविंदा से मिलीं और दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। दूसरी तरफ हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा और अपने बारे में बात की और बताया कि दोनों अलग-अलग घरों में रहते हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया और इसके पीछे की वजह अपनी अलग लाइफस्टाइल और रूटीन को बताया था।
सुनीता ने बताया था कि वह सुबह 4 बजे उठती हैं, जबकि गोविंदा के उठने का समय है। वह अक्सर लोगों के साथ बात करने में समय बिता देते हैं। ऐसे में वह और दोनों बच्चे अलग घर में रहते हैं, जबकि गोविंदा अलग घर में।