गुड़ नारियल का लड्डू बनाना है बेहद आसान
गुड़ वाला नारियल लड्डू:नारियल का सेवन वैसे तो कई तरीकों से किया जा सकता है, लेकिन नारियल का लड्डू स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बेहद लाभदायक है। नारियल के लड्डू से खून की कमी दूर होती है, इसका लड्डू गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद होता है। वही, अगर आप नारियल का लड्डू चीनी की बजाय गुड़ में बनाते हैं तो इससे आपके पेट कई रोग जैसे – कब्ज, बदहजमी और गैस को दूर किया जा सकता है। दरअसल नारियल के लड्डू आयरन, फाइबर, पोटेशियम, प्रोटीन, कैल्शियम, सोडियम जैसे तत्वों से भरपूर होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इस स्वीट डिश को बनाना काफी आसान है। चलिए आपको बताते हैं आप गुड़ वाला नारियल लड्डू को कैसे बनाएं,?
गुड़ नारियल लड्डू के लिए सामग्री:
1 कच्चा नारियल , 100 ग्राम गुड़ , काजू-बादाम, अखरोट, , किशमिश, घी
गुड़ नारियल लड्डू बनाने की विधि:
पहला स्टेप: सबसे पहले 1 नारियल लें और उसके ऊपर का ब्राउन छिलका अच्छी तरह से निकालें। उसके बाद नारियल को टुकड़ों में काटक्र ग्राइंडर में दरदरा पीस लें।
दूसरा स्टेप: अब गैस ऑन करें कड़ाही रखें और उसमे घी डाले। अब सभी ड्राइफ्रूट्स को सुनहरा होने तक भूनें। इसी कड़ाही में ग्राइंड किया हुआ नारियल सुनहरा होने तक भून लें और दूसरे बतर्न में रखें। रोस्ट किये गए ड्राइफ्रूट्स को ग्राइंडर में बारीक पीस लें।
तीसरा स्टेप: अब उस कड़ाही में 200 ग्राम गुड़ और आधा कप पानी डालें। धीमी आंच पर गुड़ को पिघलाएं। जब गुड़ अच्छी तरह मेल्ट हो जाए तब उसमे भुना हुआ नारियल और ड्राई फ्रूट्स को डालकर अच्छी तरह मिलाएं। ध्यान रखें गैस की आंच धीमी होनी चाहिए।
चौथा स्टेप: जब सभी सामग्रियां आपस में अच्छी तरह मिल जाएं तब गैस बंद कर दें। मिश्रण हल्का ठंडा हो तब थोड़ा सा मिश्रण हाथों में लें और उससे लड्डू बांधना शुरू करें। लड्डू बनाने के बाद नारियल के बुरादे में लपटें और एक प्लेट में अलग रखते जाएं।