घना कोहरा, हाड़ कंपाने वाली ठंड… सर्दी के सितम में ठिठुर रहे लोग
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भीषण ठंड का दौर जारी है. शुक्रवार सुबह घने कोहरे की वजह से सड़क पर दो फीट आगे तक दिखने में मुश्किल हो रही थी. गलन वाली ठंड ने नए साल के तीसरे दिन ही ऐसा रंग दिखाया है कि. जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. तेज ठंड के कारण डल झील की सतह जमी हुई है.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर जारी है. जिस कारण लोग सर्दी के सितम से परेशान हैं. शुक्रवार को तो ठंड ने हद पार कर दी. घने कोहरे की चादर में सड़क पर चलना दूभर था. आने वाले दिनों में भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा, जिससे सर्दी और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में चल रही हवा से दोगुनी तेज हवा चलने की संभावना है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, मौसम विभाग ने 6 जनवरी को एनसीआर में बारिश की संभावना भी जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में शीतलहर जारी है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. 3 जनवरी को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम रहा, जिसमें सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और पालम में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी, जिससे दिन में भी ज्यादा सर्दी महसूस होगी.
मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली और पूरे एनसीआर में 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखाई दे रहा है. एक ओर जहां घने कोहरे और न्यूनतम तापमान में गिरावट से लोग परेशान हैं, वहीं बीच-बीच में हो रही बारिश मौसम को कुछ सामान्य जरूर करती है, लेकिन अगले दिन से फिर से लोगों को फिर घने कोहरे का सामना करना पड़ता है.
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भीषण ठंड का दौर जारी है. गलन वाली ठंड आ चुकी है. जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. तेज ठंड के कारण डल झील की सतह जमी हुई है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख अगले तीन दिनों के दौरान बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है.