अलीशा परवीन के आरोपों पर क्या बोलीं ‘अनुपमा’?
हाल ही में ‘अनुपमा’ फेम अलीशा परवीन ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वे रूपाली गांगुली को सेट पर स्पेशल ट्रीटमेंट देते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शो से उन्हें हटाने में रूपाली का हाथ है, जिसके बाद इन आरोपों पर अब खुद रूपाली का रिएक्शन आया है.
अक्सर TRP में सबसे आगे रहना वाला टीवी शो ‘अनुपमा’ इन दिनों विवादों के लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. कभी टीवी का सबसे फेमस शो माना जाने वाला ये सीरियल, रुपाली गांगुली को सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस बनाने में अहम था. लेकिन हाल में कई कलाकारों के शो छोड़ने से ये विवादों में घिर गया है. सबसे ताजा नाम अलीशा परवीन का है, जिन्होंने शो में ‘राही’ और रुपाली की ऑन-स्क्रीन बेटी का किरदार निभाया था.
अलीशा परवीन के अचानक शो छोड़ने से कहानी में बड़ी खबर सामने आ रही है, जिनसे सभी को हैरान कर दिया. अलीशा ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें खुद अपने शो से निकाले जाने की जानकारी नहीं थी. इस खुलासे के बाद फैंस में हलचल मच गई. कयास लगाए जाने लगे कि क्या इस फैसले में रुपाली गांगुली का हाथ है. अलीशा ने रूपाली पर बदसलूकी और उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी से इनसिक्योर महसूस करने का आरोप लगाया, जिससे विवाद और बढ़ गया.
रुपाली गांगुली ने क्या कहा?
रुपाली गांगुली ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इन आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि शो के फैसले राजन शाही और स्टार प्लस लेते हैं, न कि वे. रुपाली ने ये भी कहा कि वे कई सालों से बिना रुके काम कर रही हैं और कभी भी अपने लिए कोई सीन एडिट करवाने की मांग नहीं की. रुपाली ने आगे बताया कि वे अपने किरदार के कपड़ों तक का चयन नहीं करतीं, तो किसी को शो में रखना या हटाना उनके बस में कैसे हो सकता है. उन्होंने ये साफ किया कि उन्होंने हमेशा प्रोफेशनल तरीके से काम किया है.
क्या बोली थीं अलीशा परवीन?
साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने काम को लेकर कभी समझौता नहीं किया. इंडिया फोरम्स को दिए इंटरव्यू में अलीशा ने कहा था कि उन्होंने भी सुना है कि रुपाली और बाकी कलाकारों के बीच विवाद था. हालांकि, अलीशा ने माना कि उन्हें ये नहीं पता कि उन्हें शो से हटाने का फैसला किसने लिया. उन्होंने कहा, ‘हो सकता है ये सच हो, हो सकता है नहीं. मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है’. उन्होंने अपने और रुपाली के रिश्ते को ‘प्रोफेशनल’ बताया और कहा कि वे सेट पर सभी के साथ अच्छा बर्ताव करती थीं.