मेलबर्न टेस्ट में हुई गरमा-गर्मी..
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोंस्टस और विराट कोहली बीच मैदान पर आपस में भिड़ गए.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोंस्टस और विराट कोहली बीच मैदान पर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते मेलबर्न टेस्ट के पहले ही दिन गरमा-गर्मी हो गई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय ओपनर सैम कोंस्टस को कंधा मारा है. हालात ऐसे हो गए कि मामला सुलझाने के लिए अंपायर ने बीच-बचाव कर दिया.
मेलबर्न टेस्ट में हुई गरमा-गर्मी
ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय विस्फोटक ओपनर सैम कोंस्टस ने टेस्ट क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आगाज किया. सैम कोंस्टस ने नाथन मैकस्वीनी की जगह ली है. इस मैच के दौरान सैम कोंस्टस ने भारतीय तेज गेंदबाजों को खूब परेशान किया. यह घटना है ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर की है. विराट कोहली और सैम कोंस्टस के बीच इस दौरान भिड़ंत हो गई. विराट कोहली ने जानबूझकर सैम कोंस्टस से कंधा टकराया. सैम कोंस्टस भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने विराट कोहली को कुछ कहा. इसके बाद विराट कोहली रुक गए और मुड़े. देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर बहस होने लगी.
क्या था पूरा मामला?
सैम कोंस्टस के साथ बैटिंग कर रहे उस्मान ख्वाजा ने मुस्कुराते हुए विराट कोहली के गले में हाथ डालकर स्थिति को शांत किया. मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘देखिए विराट कहां चल रहे हैं. विराट ने इस टकराव को भड़काया है. मेरे मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है.’ बता दें कि यह घटना है ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर की है. इस दौरान जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर सैम कोंस्टस ने तेजी से 2 रन भागे. तभी विराट कोहली चलते हुए सैम कोंस्टस से टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सैम कोंस्टस भी विराट कोहली को घूरने लगे और बहस करने लगे.
सैम कोंस्टस ने 52 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया
19 वर्षीय सैम कोंस्टस ने महज 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 60 रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने सैम कोंस्टस को आउट किया. सैम कोंस्टस ने 19 साल और 85 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया है. सैम कोंस्टस टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है.