साल की आखिरी एकादशी पर वरदान पाने का अंतिम मौका, जरूर कर लें ये 5 काम
साल की आखिरी सफला एकादशी का व्रत आज रखा जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन उपायों से भगवान विष्णु को प्रसन्न किया जा सकता है.
अगर आप कठिन मेहनत के बावजूद सफलता नहीं पा रहे हैं, कारोबार में ठहराव आ गया है या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो सफला एकादशी का व्रत आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. यह व्रत पौष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. सफला एकादशी व्रत का पालन करने से व्यक्ति को आयु, स्वास्थ्य और काम में सफलता का आशीर्वाद मिलता है. श्री हरि की कृपा से सुख-समृद्धि और संपन्नता का वरदान मिलता है. पंचांग के अनुसार, इस साल एकादशी का व्रत 26 दिसंबर को यानी आज रखा जा रहा है. आइए जानते हैं सफला एकादशी के लिए पूजन विधि और खास उपाय.
सफला एकादशी का पूजन विधि
सुबह या शाम के समय श्री हरि का पूजन करें. माथे पर सफेद चंदन या गोपी चंदन लगाकर पूजा शुरू करें. श्री हरि को पंचामृत, फूल और मौसमी फल अर्पित करें. आप चाहें तो चाहें तो एक समय उपवास रखकर दूसरे समय सात्विक आहार ग्रहण कर सकते हैं. शाम को भोजन करने से पहले दीपदान करें. सफला एकादशी पर गर्म कपड़े और अन्न का दान करना भी शुभ माना गया है.
अच्छी सेहत के लिए क्या करें
भगवान विष्णु को मौसम के अनुकूल फल अर्पित करें.
पूजन के दौरान 108 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें.
फल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
यदि कोई रोगी व्यक्ति इस फल को ग्रहण करता है, तो उसके स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है.
आर्थिक समृद्धि और कारोबार में सफलता के उपाय
श्री हरि की पूजा मां लक्ष्मी के साथ करें.
मां लक्ष्मी को सौंफ और श्री हरि को मिसरी अर्पित करें.
108 बार “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप करें.
सौंफ और मिसरी को एकसाथ रखें और प्रतिदिन सुबह इसे ग्रहण करें.
संतान प्राप्ति के लिए उपाय
श्री हरि को चांदी के पात्र में पंचामृत अर्पित करें.
108 बार “ॐ नमो नारायणाय” मंत्र का जाप करें.
पंचामृत को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.