संतरे के छिलके से बनाएं फेस पैक
संतरे के छिलके :ज्यादातर लोगों को संतरे का छिलका वेस्ट लगता है। लेकिन आपको बता दें कि आप जिसे वेस्ट समझ रहे हैं, वो आपकी त्वचा के निखार को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है। आप संतरे के छिलके को अपनी त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे के छिलके आपकी त्वचा की सेहत को सुधारने में कारगर साबित हो सकते हैं। आइए संतरे के छिलके से केमिकल फ्री फेस पैक बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं।
कैसे बनाएं फेस मास्क?
नेचुरल फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको संतरे के छिलकों को अच्छी तरह से सुखा लेना है। अब सूखे हुए संतरे के छिलकों का पाउडर बना लीजिए। एक कटोरी में संतरे के छिलकों का पाउडर, शहद और दही निकाल लीजिए। इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। आप इस फेस पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार यूज कर सकते हैं।
अप्लाई करने का तरीका
आप इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अप्लाई कर सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको लगभग 15 से 20 मिनट तक इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर रखना है। इसके बाद फेस वॉश करने के लिए आपको गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। मुंह धोने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
अगर आपकी त्वचा का निखार खो गया है, तो आप इस फेस पैक को अप्लाई कर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। संतरे के छिलके, शहद और दही में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी त्वचा में मौजूद पोषण की कमी को दूर करने के साथ-साथ स्किन की डीप क्लीनिंग में भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। हालांकि, इस फेस मास्क को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।