कोंस्टास और ख्वाजा उतरे ओपनिंग में
भारत और ऑस्ट्रेलिया : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बॉक्सिंग-डे के दिन शुरू हो रहे इस मुकाबले पर सभी फैंस की नजरें टिकी हुईं हैं। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया था, तो वहीं दूसरे मैच को मेजबान ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था, ऐसे में अब बचे सीरीज के आखिरी दोनों ही मुकाबले काफी अहम हो गए हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही इस मेलबर्न टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने 2 बदलाव का ऐलान किया है, इसमें सैम कोंस्टास जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करेंगे तो वहीं सैम बोलैंड की वापसी होगी।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर्स में 2 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न टेस्ट में अपनी पहली पारी में 3 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं, जिसमें सैम कोंस्टास 2 रन बना चुके हैं तो वहीं उस्मान ख्वाजा ने अब तक खाता नहीं खोला है।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जिसमें उनकी तरफ से पारी की शुरुआत करने उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टॉस जीत लिया है। कप्तान पैट कमिंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं।