स्विगी, जोमैटो से पंगा लेने आया मैजिकपिन ; 15 मिनट में डिलीवर होगी हर चीज
ये कंपनी 15 मिनट के अंदर आपके घर खाना पहुंचा देती है. ये सेवा बड़े शहरों जैसे बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे में शुरू की गई है.
हाइपरलोकल ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन फास्ट मूड डिलीवरी मार्केट में कदम रख चुका है. ये कंपनी 15 मिनट के अंदर आपके घर खाना पहुंचा देती है. ये सेवा बड़े शहरों जैसे बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे में शुरू की गई है. इसके लिए मैजिकपिन पास के रेस्तरां से खाना मंगाता है. इस नए वेंचर के साथ मैजिकपिन… जोमैटो, स्विगी और उभरते कॉम्पिटीटर्स जैसे जेप्टो और स्विश के साथ प्रतिस्पर्धा में शामिल हो गया है.
15 मिनट में डिलीवर होगा खाना
मैजिकनाउ खाना सीधे रेस्तरां से मंगाता है. इसके पास 2000 से ज्यादा बड़े ब्रांड और 1000 से ज्यादा छोटे रेस्तरां से टाई-अप है. पार्टनर ब्रांड्स में चायोस, फासोस, वेंडीज़, बर्गर किंग, मैकडोनाल्ड्स और टैको बेल शामिल हैं. ये रेस्तरां ताजा खाना बनाते हैं और मैजिकनाउ उसे आपके घर पहुंचाता है. मैजिकनाउ बड़े शहरों में काम करता है, जहां ज्यादा लोग रहते हैं. ये कंपनी आपके घर से 2 किलोमीटर के दायरे में ही खाना पहुंचाती है, जिससे खाना जल्दी पहुंच जाता है.
मैजिकनाउ ने अपने शुरुआती दौर में 75,000 डिलीवरी पूरी की हैं, जिससे यह साबित हो गया है कि यह कामयाब हो सकता है. इन डिलीवरी को मैजिकपिन के वेलासिटी के जरिए किया जाता है, जो कि अलग-अलग लॉजिस्टिक्स कंपनियों को एक साथ लाता है.
जल्दी डिलीवरी का तरीका पहले किराने का सामान पहुंचाने में कामयाब रहा था. अब लोग खाना भी जल्दी चाहते हैं, इसलिए इस तरीके को खाने की डिलीवरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर के लोग चाहते हैं कि खाना जल्दी तैयार हो और कुछ ही मिनटों में उनके घर पहुंच जाए.