मनी प्लांट के पौधे में शुक्रवार के दिन करें ये टोटका
मनी प्लांट का वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस पौधे को धन आकर्षित करने वाला पौधा भी कहा जाता है. वास्तु के जानकारों का कहना है कि मनी प्लांट को अगर सही दिशा में रख दिया जाए तो घर में धन की आमद इतनी बढ़ती है कि संभालना मुश्किल हो जाता है.
मनी प्लांट का वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस पौधे को धन आकर्षित करने वाला पौधा भी कहा जाता है. वास्तु के जानकारों का कहना है कि मनी प्लांट को अगर सही दिशा में रख दिया जाए तो घर में धन की आमद इतनी बढ़ती है कि संभालना मुश्किल हो जाता है.
नकारात्मक ऊर्जा का होता है नाश
इस पौधे को अगर घर में लगाते हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. अगर कोई व्यक्ति अपने घर में मनी प्लांट लगाया हो और उसे दक्षिणा या फिर दक्षिण पूर्व दिशा में रख दे तो समझ लें कि जल्द ही घर के मालिक का भाग्य चमकने वाला है.
मनी प्लांट में बांध दें कलावा
वहीं कुछ घरों में देखा गया है कि मनी प्लांट में लाल रंग का कलावा बांध दिया जाता है. ऐसा करना काफी शुभ होता है. ऐसे में शुक्रवार के दिन मनी प्लांट की जड़ में कलावा बांधने से घर में बरकत आती है और धन की आमद में तेजी देखी जाती है.
ऐसे ग्रो करेगा मनी प्लांट
अक्सर कुछ लोगों की शिकायत होती है कि मनी प्लांट ग्रो नहीं कर रहा है तो इसके लिए शुक्रवार के दिन मनी प्लांट में पानी डालते समय उसमें कच्चा दूध मिला दें. ऐसा करने के बाद पौधे बहुत तेजी से बढ़ता है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि कभी भी मनी प्लांट को घर के बाहर न रखें क्योंकि ऐसा करने से उसका प्रभाव कम हो जाता है.
प्लांट के आस-पास रखें साफ
जब भी मनी प्लांट को रखें तो कोशिश करें कि जगह साफ हो. पौधे के आसपास भूलकर भी गंदगी न करें. इसके अलावा मनी प्लांट जहां रख रहे हैं वहां भूलकर भी जूते-चप्पल न उतारें. इसके अलावा यह भी कोशिश करें कि मनी प्लांट का बेल कभी भी जमीन को न छुए. क्योंकि ऐसा होने पर आर्थिक नुकसान हो सकता है.