आज का दैनिक राशिफल
17 दिसंबर के दिन पुनर्वसु नक्षत्र, ब्रह्म और त्रिपुष्कर योग है चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे. आज रात 10:33 से अगले दिन सुबह 10:08 मिनट तक भूलोक भद्रा रहेगी. कैसा रहेगा आज का दिन पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष : इस राशि के जो लोग टारगेट बेस्ड नौकरी करते हैं, वह अपना टारगेट पूरा करने में सफल होंगे और परिणाम स्वरूप कोई अच्छा पुरस्कार भी प्राप्त करेंगे. व्यापारी वर्ग कार्यों में उलझे नजर आने वाले हैं, आज के दिन का सारा समय सिर्फ व्यापारिक गतिविधियों में खर्च होने वाला है. लंबे समय के बाद युवा वर्ग को अपने अनुसार दिन को एंजॉय करने का मौका मिलेगा, दोस्तों यारों के साथ बैठक होगी जहां आप खूब गपशप करने वाले हैं. रिश्तों में उतार चढ़ाव के कारण तनाव में आ सकते है. तनाव लेने से बचें क्योंकि बहुत ज्यादा चिंता करने से सिर दर्द की समस्या हो सकती है.
वृष : वृष राशि वाले आज के दिन अपने कर्मचारियों के साथ थोड़ा सख्त रवैया अपनाने होते हुए नजर आ सकते हैं. साझेदारी में किसी काम की शुरुआत के लिए आगे बढ़ेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पार्टनरशिप में काम की शुरुआत फायदेमंद साबित होगी. प्रेम जीवन अनुकूल रहेगा, साथी के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे और उन्हें खुश रखने के प्रयास भी करेंगे. पारिवारिक दृष्टि के लिहाज से दिन सामान्य है. सेहत की बात करें तो आज मानसिक सेहत ठीक नहीं रहेगी, अज्ञात भय के कारण आप थोड़ा बेचैन रह सकते हैं.
मिथुन : इस राशि वाले कार्य बोझ के कारण थोड़ा परेशान हो सकते हैं. जो लोग आर्ट, क्राफ्ट आदि चीजों से जुड़े सामान का व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ होने की संभावना है. ऐसे युवा जो जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है और यदि पहले से ही कहीं बात चल रही है, तो वह आगे बढ़ेगी. पुराने मतभेदों को सुलझाने के लिए आज का दिन एक अच्छा अवसर लेकर आया है, प्रयासों को सफलता मिलेगी. सेहत में आपका एनर्जेटिक होना बहुत जरूरी है, सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनाए रखने के लिए मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करें और कुछ हल्की-फुल्की एक्सरसाइज भी करें.
कर्क : कर्क राशि के लोग टीमवर्क को बढ़ावा देंगे और आपको भी काम को लेकर सतर्क रहना होगा. व्यापारी वर्ग के लिए दिन की शुरुआत कुछ कठिन और चुनौतीपूर्ण होंगी, धैर्य से काम करने पर समस्याएं निश्चित रूप से हल होगी. युवा वर्ग करियर को प्राथमिकता दें, इसके लिए मनोरंजन और करियर के बीच संतुलन बनाकर चले. भाई-बहनों और घर के छोटे सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, आज आप खूब मौज मस्ती करने वाले हैं. कमजोरी, बदन में दर्द आदि तरह की समस्याएं होने की आशंका है.
सिंह : इस राशि के लोग नौकरी अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ संबंध बिगड़ने न दें. कारोबार से जुड़े कुछ निर्णय लेने पड़ सकते हैं, जो कि अनुभवी व्यक्ति या पिता से सलाह मशविरा करने के बाद ही ले. युवा वर्ग भावुकता की बजाय अपने विवेक और कार्यक्षमता का ज्यादा इस्तेमाल करें. परिवार में एकजुटता को बढ़ावा दे, सब साथ मिलकर घूमने फिरने जा सकते हैं. सेहत आज के दिन ठीक रहेगी, दिनचर्या का पालन करें और पर्याप्त मात्रा में नींद जरूर ले.
कन्या : कन्या राशि के लोग अपने कार्यों को जल्दी-जल्दी पूरा करने का प्रयास करें क्योंकि अधिकारी वर्ग कभी भी राउंड पर आ सकते हैं. इंटीरियर चीजों से जुड़े सामानों का कारोबार करते है, उनके लिए दिन शुभ है. युवा वर्ग नकारात्मक विचारों के प्रवाह दे कुछ परेशान हो सकते हैं, अपने विचारों का फिल्टर करें. बड़े भाई बहन का मान सम्मान करें और उनकी सलाह पर गौर जरूर करें. घर को साफ सुथरा रखें क्योंकि अचानक से अतिथि आगमन की संभावना है. शारीरिक समस्याओं को नजर अंदाज करने से बचना है क्योंकि लापरवाही के कारण समस्याएं बढ़ सकती है.
तुला : इस राशि के लोगों का सहकर्मियों के साथ बेहतर तालमेल रहेगा, जिससे कार्य बोझ में कमी तो आएगी साथ ही आप समय पर घर पहुंच भी सकेंगे. बिजनेस की गतिविधियों का गंभीरता और बारीकी से मूल्यांकन करें, उसके बाद ही किसी नए प्रोजेक्ट में निवेश करें. विद्यार्थी वर्ग को सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि पढ़ाई में कंपटीशन बढ़ सकता है. जीवनसाथी की सेहत नरम होने के कारण उनके हिस्से के कई कार्य आपको करने पड़ सकते हैं. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें क्योंकि चोट लगने की आशंका है.
वृश्चिक : वृश्चिक राशि के लोगों को ऑफिस के कार्य में अपनी एडमिनिस्ट्रेटिव पावर का उपयोग करना है न कि दुरुपयोग. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आय की अपेक्षा कारोबार में खर्चों की अधिकता बनी रह सकती है. युवा किसी भी अनजान व्यक्ति से बेवजह का मेल मिलाप न बढ़ाएं क्योंकि भावनाओं को ठेस लगने की आशंका है. जीवनसाथी का घरेलू कार्यों में सहयोग मिलेगा. सेहत की बात करें तो सर्वाइकल की समस्या के कारण आज का दिन खट्टा मीठा रहने वाला है, तबीयत का बिगड़ना और ठीक होना लगा रहने वाला है.
धनु : इस राशि वालों को कार्यों पर फोकस करना क्योंकि ग्रहों की स्थिति कार्यों से मन भटका सकती है. कारोबार से जुड़ी बातों को गोपनीय रखें क्योंकि लोग इसे जानकर आपके काम छीनने का प्रयास कर सकते हैं. युवा वर्ग बचत का कुछ हिस्सा दान पुण्य जैसे कार्यों पर खर्च करें क्योंकि आपके लिए लोगों का आशीर्वाद बेहद जरुरी है. पारिवारिक वातावरण सुखमय रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. पेट से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती है इसलिए अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से बचने का प्रयास करें.
मकर : मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों की बॉस के साथ जरूरी बैठक होने की संभावना है. व्यापारियों को धन के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी अन्यथा आर्थिक चोट लगने की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग लिख लिखकर प्रैक्टिस करें क्योंकि सिर्फ मौखिक रूप से याद किया गया पाठ आप कुछ ही क्षण में भूल सकते हैं. सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करें क्योंकि आज के दिन आपकी कीर्ति काया का समाज और परिवार में काफी प्रभाव पड़ेगा. सेहत को ध्यान में रखते हुए हल्का और सुपाच्य भोजन करें संभव हो तो क्षारीय पदार्थ को भी डाइट में शामिल करें.
कुम्भ : इस राशि के लोगों का महिला सहकर्मी से विवाद होने की आशंका है, इस ओर थोड़ा सचेत रहें. कर्मचारियों पर नजर रखें क्योंकि उनके रूखे व्यवहार के कारण कई ग्राहक कार्यस्थल से वापस लौट सकते हैं. यदि आज के दिन कोई इंटरव्यू है तो ड्रेसिंग सेंस का भी थोड़ा ध्यान रखें, बहुत ज्यादा चटकीले रंग के वस्त्र बिल्कुल न पहनें. परिवार की सुख सुविधाओं को पूरा करने के चलते, धन अधिक खर्च हो सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मानसिक शांति के भंग होने के कारण सारा दिन मूड ऑफ रहने वाला है और सेहत भी कुछ नरम लगेगी.
मीन : मीन राशि वालों को घर और ऑफिस में तालमेल बनाकर चलना है क्योंकि दोनों ही क्षेत्र में आपकी अहम भूमिका है. ऐसे व्यापारी जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का काम करते हैं, उन्हें ग्राहको की ओर से कुछ शिकायत सुनने को मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें युवा करियर में कुछ बदलाव लाने का विचार बना सकते हैं, पढ़ाई करते हुए आप रोजगार की तलाश शुरु कर सकते हैं. क्रोध और रूखी वाणी के कारण छोटी सी बात को लेकर संबंधियों से विवाद होने की आशंका है, थोड़ा संयम रखें अन्यथा बात हाथापाई पर उतर सकती है. जो लोग जोड़ों के दर्द से परेशान थे, आज के दिन उन्हें दर्द में कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही है.