आज का राशिफल 16 दिसंबर 2024

आज के दिन आर्द्रा नक्षत्र और शुक्ल योग है. चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे. वक्री बुध भी आज से सीधी चाल चलना शुरू करेंगे. सूर्य धनु गोचर, बुध मार्गी और बुध पर गुरु की दृष्टि से कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, जानने के लिए पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

आज के दिन की शुरुआत नई आशा की किरण और नए मास की शुरुआत से होगी. खरमास की शुरुआत के साथ सूर्य देव और पितरों की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित पौष मास का प्रारंभ हो गया है. आज के दिन आर्द्रा नक्षत्र और शुक्ल योग है. चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे. वक्री बुध भी आज से सीधी चाल चलना शुरू करेंगे. सूर्य धनु गोचर, बुध मार्गी और बुध पर गुरु की दृष्टि से कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, जानने के लिए पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष- मेष राशि के लोग अपने कार्य और व्यवहार को लेकर सचेत रहे क्योंकि आपकी गतिविधियां आपकी सामाजिक छवि को प्रभावित कर सकती है. व्यापारी वर्ग आय-व्यय की सभी मदों को लिखते चले क्योंकि कुछ जरुरी मदे छूट जाने के कारण आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. धन खर्च के योग है, सोने चांदी के गहने जैसी कीमती वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. युवा वर्ग अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान करते हुए नजर आने वाले हैं. आज के दिन आपकी सेहत तो उत्तम रहेगी लेकिन संतान की सेहत को लेकर सजग रहना है.

वृष- इस राशि के लोगों को जोखिम लेकर कोई भी कार्य नहीं करने हैं, क्योंकि आज उम्मीद के विपरीत कार्य होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग का सरकारी कार्यों में धन खर्च होने के योग है, किसी कानूनी कार्यवाही के चलते आपको आर्थिक दंड भी भरना पड़ सकता है. आज के दिन कोई करीबी मित्र या रिश्तेदार घर मिलने आ सकता है. परिवार के वृद्ध व्यक्ति की सेहत का ध्यान रखें क्योंकि आज उनका स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन आपकी सेहत ठीक रहेगी.

मिथुन-  मिथुन राशि के लोग किसी के काम की आलोचना करने के बजाय उसे सुधारने का प्रयत्न करें. किसी टेक्निकल खराबी के कारण व्यापारिक समस्याएं बढ़ने की आशंका है. युवा वर्ग में नया दृष्टिकोण विकसित होगा,  अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. परिवार के किसी व्यक्ति के साथ मनमुटाव होने की आशंका है, इसलिए आज के दिन जितना ज्यादा हो सके शांत रहने की कोशिश करें. गर्भवती महिलाओं को सेहत का ध्यान रखना है, आहिस्ता-आहिस्ता, खाने-पीने और चलने का प्रयास करें जल्दबाजी में कोई भी काम नहीं करना है.

कर्क- इस राशि के लोगों की नौकरी में परिवर्तन की संभावना है, आप प्रयासों में तेजी लाए योग्यता अनुसार अच्छा और नया रोजगार मिलने की संभावना है.  नए सौदे या आर्डर लेने के लिए व्यापारी वर्ग एक शहर से दूसरे शहर तक जाना पड़ सकता है. विद्यार्थी जीवन आज के दिन अनुकूल रहने वाला है, लंबे समय के बाद आज आप कुछ रिलैक्स महसूस करेंगे. जीवनसाथी की शिकायत को दूर करने का प्रयास करते हुए साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं. सेहत की बात करें तो लंबे समय तक खाली पेट रहने की गलती न करें, थोड़ी-थोड़ी देर में हल्का-फुल्का कुछ न कुछ खाने से गैस्ट्रिक की समस्या से बचे रहेंगे.

सिंह- सिंह राशि वालों के लिए ज्ञान लेने और देने का दिन है, जहां एक ओर आप बॉस से ज्ञान की बातें सीखेंगे तो वहीं दूसरी ओर आपको भी जूनियर या अधीनस्थों के साथ ज्ञान बांटने का मौका मिलेगा. कारोबार में बेहद करीबी व्यक्ति का सहयोग मिलने से कार्य आसान होंगे. युवा वर्ग को अहंकार करने से बचना है क्योंकि अहंकार के कारण रिश्ते में दरार आने की आशंका है. आर्थिक सहयोग की जरूरत होगी, जिसके लिए पारिवारिक सदस्य से बात करने का विचार बना सकते हैं. सेहत में उतार चढ़ाव होने की आशंका है, अपना ध्यान रखें.

कन्या- इस राशि के लोगों को ऑफिस में प्रेजेंटेशन देने के लिए बोला जा सकता है, जिसके लिए पहले से तैयार रहें. नए क्षेत्रों में निवेश की प्लानिंग करेंगे, कारोबार की नई शाखा खोलने का विचार बन सकता है. युवा वर्ग का अध्य़ात्मिक कार्यों में झुकाव बढ़ेगा, दिन की शुरुआत इष्ट आराधना से करेंगे. घरेलू मामलों में संतुलन बैठाने की जरूरत होगी, बेवजह की बातों को तूल देने से बचना  है क्योंकि घर का माहौल खराब होने की आशंका है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए स्किन से जुड़ी समस्या में राहत मिलेगी.

तुला- तुला राशि के लोग फालतू की बातों का ध्यान न दे और न ही ऑफिस पॉलिटिक्स का हिस्सा बने क्योंकि दोनों ही आपके मानसिक स्थिति और समय को खराब कर सकते हैं. लेन-देन और निवेश में थोड़ी सावधानी जरूर रखें क्योंकि जरुरत से ज्यादा भरोसे के कारण आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. युवा वर्ग के लिए उमंग से भरा दिन होने वाला है. स्थान परिवर्तन की संभावना है, नए गृह में प्रवेश या जो लोग किराये के मकान में रहते हैं, वह भी नए मकान में शिफ्ट कर सकते हैं. सेहत में संतुलित भोजन को वरीयता दें, कुछ दिनों के लिए गरिष्ठ भोजन का सेवन बिल्कुल न करें.

वृश्चिक- इस राशि के लोग अपने कार्य में गलती की गुंजाइश कम से कम रखें, हो सके तो कार्यों को रीचेक जरूर करें. विरोधी सक्रिय हो सकते हैं इसलिए व्यापारी वर्ग थोड़ा सतर्क रहें.  आजीविका के क्षेत्र में एक्टिव युवाओं की आय में वृद्धि होगी और आप जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाएंगे. पारिवारिक लोगों में आपको सद्भावना व प्रेम देखने को मिलेगा. कीमती वस्तुएं संभाल कर रखें क्योंकि इनके गुम होने की आशंका है. जो लोग धूम्रपान, गुटखा, शराब आदि का सेवन करते हैं, उनकी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ने की आशंका है.

धनु- धनु राशि के लोग आज कार्यों को लेकर कुछ तनाव में रहने वाले हैं. व्यापारी वर्ग खर्चों पर अंकुश लगे क्योंकि निवेश के लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता पड़ सकती है. पुराने दोस्तों से मुलाकात होने की संभावना है, लंबे समय के बाद आप मिलेंगे और एंटरटेनमेंट करेंगे. घर में मरम्मत या निर्माण जैसे कार्यों की शुरुआत होने की संभावना है. शारीरिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए भारी वजन के समान को उठाने से बचना है क्योंकि नसों में खिंचाव होने की आशंका है.

मकर- ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मकर राशि के लोगों को मेहनत का फल मिलेगा, मान सम्मान मिलेगा और  प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. व्यापारी वर्ग को जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने की गलती नहीं करनी है, अन्यथा नुकसान हो सकता है.  पेपर वर्क अधूरे होने के कारण युवा वर्ग को देरी का सामना करना पड़ सकता है खासतौर से जिन लोगों ने  वीजा या पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है. पुरानी बातों को कुरेदने के कारण घर का माहौल खराब होने के साथ  रिश्तों में भी दूरी आने की आशंका है. सेहत की बात करें तो  जिन लोगों की हाल ही में सर्जरी हुई है, उन्हें खान पान का खास ध्यान रखना है.

कुंभ- किसी नई फील्ड में करियर बनाने की चाह के कारण आज इस राशि के लोगों को पुराने कार्यों में ध्यान लगाने में मुश्किल हो सकती है. मुंह से निकले हुए शब्द और कमान से निकला हुआ तीर दोनों ही वापस नहीं जाते, ठीक उसी तरह यदि व्यापारी वर्ग ने किसी विशेष काम के लिए कोई कमिटमेंट दिया है, तो उसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास करें. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर दिखेंगे, बाकी सारी चीजों को छोड़कर सिर्फ अपने लक्ष्य को याद रखने वाले हैं. फालतू की चीजों पर धन खर्च होने की आशंका है. महिलाएं बैक पेन से कुछ परेशान रहने वाली है, इसलिए सेहत को ध्यान में रखते हुए बैठने का का पॉश्चर सही रखें.

मीन- मीन राशि वालों का कार्यस्थल पर प्रभाव बढ़ेगा, आपकी सफलता लोगों को आपके सामने झुकने के लिए मजबूर कर सकती है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन की गई यात्रा लाभदायक साबित होगी और संचित कोष में वृद्धि होगी. व्यस्तता के चलते लव रिलेशन को समय कम दे सकेंगे, संभवत आपको पार्टनर की नाराजगी का सामना भी करना पड़ सकता है. घर में धार्मिक कार्यक्रम होने की संभावना है. मौसमी प्रभाव के कारण स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है, अपनी ओर से जरूरी एहतियात जरूर बरतें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button