स्विगी ने लॉन्च किया इवेंट के टिकट बेचने वाला फीचर
स्विगी ने अपने ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स रेस्टोरेंट में होने वाले इवेंट्स जैसे कि नए साल की पार्टियां, लाइव म्यूजिक शोज और डीजे नाइट्स समेत कई इवेंट्स के टिकट खरीदने की सुविधा देता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी अपने बिजनेस को एक्सपैंड कर रहा है. स्विगी ने अपने ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स रेस्टोरेंट में होने वाले इवेंट्स जैसे कि नए साल की पार्टियां, लाइव म्यूजिक शोज और डीजे नाइट्स समेत कई इवेंट्स के टिकट खरीदने की सुविधा देता है. इस फीचर का नाम “सीन्स” है और इसके साथ ही कंपनी ने लाइव इवेंट्स टिकटिंग मार्केट में भी कदम रख दिया है. ये जोमैटो के हाल ही में लॉन्च किए गए डिस्ट्रिक्ट प्लेटफॉर्म को भी चुनौती दे सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
यूजर्स को सुविधा
इस फीचर को बेंगलुरू में लॉन्च किया गया है. यह फीचर यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे यूजर्स लाइव इवेंट्स के टिकट्स स्विगी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. यह फीचर स्विगी ऐप में इंटीग्रेट किया गया है. यह फीचर जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप से थोड़ा अलग है, क्योंकि डिस्ट्रिक्ट ऐप में कई तरह के इवेंट्स और मूवी टिकट्स मिल जाते हैं. वहीं, सीन्स फीचर सिर्फ लाइव इवेंट्स पर फोकस करता है.
दोनों कंपनियां के बीच बढ़ा कॉम्पटीशन
जोमैटो ने कुछ समय पहले ही पेटीएम के इनसाइडर बिजनेस को खरीदा है डिक्ट्रिक्ट ऐप को लॉन्च किया है. इसको जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने गेम चेंजर बताया था. इसके कुछ समय बाद ही स्विगी ने अपने सीन्स फीचर को लॉन्च किया है. इससे दोनों कंपनियां के बीच कॉम्पटीशन बढ़ गया है.
फिलहाल, स्विगी का यह फीचर केवल बेंगलुरू तक ही सीमित है. देश की बाकी जगहों पर यह कब काम करेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.