इस खूंखार बल्लेबाज के आगे रहम की भीख मांगते थे गेंदबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 100 बार सैकड़ा जड़ा. लेकिन क्रिकेट इतिहास में ऐसा भी बल्लेबाज आया, जिसने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना दिए, जिसके लिए असंभव शब्द बिल्कुल फिट बैठता है. सचिन और ब्रैडमैन जैसे सर्वकालिक महान बल्लेबाज के आंकड़े भी इस दिग्गज के आगे फीके नजर आएं.

199 शतक.. 273 फिफ्टी.. 61000 रन… ये आंकड़े देख आप कह सकते हैं कि ऐसा संभव ही नहीं है, क्योंकि सबसे ज्यादा रन से लेकर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तो महान सचिन तेंदुलकर के नाम है. लेकिन बता दें क्रिकेट इतिहास में ऐसा भी बल्लेबाज आया, जिसने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना दिए, जिसके लिए असंभव शब्द बिल्कुल फिट बैठता है. सचिन और ब्रैडमैन जैसे सर्वकालिक महान बल्लेबाज के आंकड़े भी इस दिग्गज के आगे फीके नजर आएं. दरअसल, यह बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला और 1905 से 1934 के बीच तक के करियर में अपनी बैटिंग का लोहा मनवाया.

199 शतकों का अविश्वसनीय रिकॉर्ड

दरअसल, 199 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के जैक हॉब्स के नाम है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं, बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह महान आंकड़ा हासिल किया. 1882 में जन्मे इस इंग्लिश क्रिकेटर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. 1905 में हॉब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा और करीब 29 साल लंबे करियर में धुआंधार बैटिंग करते हुए 61760 रन और 199 शतक ठोके. उनके यह आंकड़े 834 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर बने. हॉब्स का फर्स्ट क्लास औसत 50 से ऊपर का रहा. बताते चलें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक इसी दिग्गज के नाम हैं. उनका यह रिकॉर्ड शायद ही कभी कोई तोड़ पाए. हॉब्स का इंटरनेशनल करियर भी काफी लंबा रहा.

23 साल का इंटरनेशनल करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एंट्री करने के तीन साल बाद ही हॉब्स को इंग्लैंड की नेशनल टीम से बुलावा आ गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1908 में मेलबर्न टेस्ट मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. 23 साल लंबे करियर में जैक हॉब्स ने 61 टेस्ट खेले और 5410 रन बनाए. उन्होंने 28 अर्धशतक और 15 शतक भी बनाए. 211 रन उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर रहा. 1930 में इस दिग्गज ने अपना विदाई मैच खेला. इसके 33 साल बाद यानी 1963 में दिग्गज का निधन हुआ.

सचिन-ब्रैडमैन के आंकड़े भी फीके

जैक हॉब्स के सामने डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर के फर्स्ट क्लास आंकड़े फीके ही लगते हैं. ब्रैडमैन का फर्स्ट क्लास करियर अपने 234 मैचों का रहा, जिसमें उन्होंने 28067 रन बनाए. 452 रन के बेस्ट स्कोर के साथ ब्रैडमैन ने 117 शतक और 69 अर्धशतक भी जमाए. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 310 फर्स्ट क्लास मैचों में 25396 रन जोड़े. इस दौरान उनके बल्ले से 81 शतक और 116 अर्धशतक भी निकले.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button