यूपी रोडवेज के 16000 कर्मचार‍ियों के ल‍िए खुशखबरी

: मंहगाई भत्ता 46 से 50 प्रतिशत होने पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्‍युटी 20 लाख रुपये अधिकतम सीमा की बजाय 25 लाख रुपये तक मिल सकेगी. पर‍िवहन न‍िगम के रेगुलर कर्मचारियों ने 8% महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले का स्‍वागत क‍िया है.

बढ़ती महंगाई से परेशान उत्तर प्रदेश के रोडवेज कर्मचार‍ियों को परिवहन निगम की तरफ से राहत दी गई है. जी हां, उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने रेगुलर कर्मचार‍ियों का मंहगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. अभी तक यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) के कर्मचार‍ियों को 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलता था. लेक‍िन इस बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन निगम में कार्यरत 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.

UPSRTC पर 5 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा

पर‍िवहन मंत्री ने बताया क‍ि इस बढ़ोतरी से यूपीएसआरटीसी पर 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. उन्‍होंने बताया क‍ि 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मंडल की तरफ से द‍िया जा चुका है. यह शासन स्तर पर विचाराधीन है. मंहगाई भत्ता 46 से 50 प्रतिशत होने पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्‍युटी 20 लाख रुपये अधिकतम सीमा की बजाय 25 लाख रुपये तक मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि मंहगाई भत्‍ता बढ़ने से कर्मचारी नये जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे, जिसका लाभ परिवहन निगम को मिलेगा.

प्राइवेट कंपनियों से सीएसआर फंड का यूज करने की अपील
इस बीच यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) के एमडी मसूद अली सरवर ने महाकुंभ 2025 के दौरान यात्री सुविधाओं के लिए प्राइवेट कंपनियों से उनके सीएसआर फंड का यूज करने का अनुरोध किया है. प्रस्तावित सुविधाओं में पानी के एटीएम, थीम वाले गेट, पूछताछ डिस्प्ले, बेंच, माइक्रोफोन, कंबल, डस्टबिन और स्थायी बस स्टॉप पर साइनेज शामिल हैं. इस प्रस्‍ताव को एसबीआई, एचडीएफसी, पीएनबी, कोटक महिंद्रा, इंडियन ऑयल और सेंट्रल बैंक आद‍ि को भेजा गया है.

महंगाई भत्‍ता बढ़ाने के फैसले का स्‍वागत
पर‍िवहन न‍िगम के रेगुलर कर्मचारियों ने 8% महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले का स्‍वागत क‍िया है. कर्मचारी नेताओं ने सरकार की तरफ से ल‍िये गए इस फैसले पर कहा क‍ि संविदा कर्मचारियों की समस्याओं पर परिवहन निगम को ध्यान देना चाहिए. महंगाई का असर सभी कर्मचार‍ियों पर पड़ रहा है. उन्‍होंने कहा संविदा कर्मचार‍ियों पर न‍िगम को व‍िशेष ध्‍यान देने की जरूरत है. उनके ल‍िये भी परिवहन निगम को अच्‍छी योजनाएं लानी चाह‍िए, ज‍िससे वे अपना बेहतर जीवन यापन कर सकें.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button