सोमवार को आज जप लें भगवान शिव के ये प्रिय मंत्र
सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित माना जाता है. कहते हैं कि अगर आज भोलेनाथ से जुड़े कुछ मंत्रों का जाप किया जाए तो उससे तमाम संकट दूर हो जाते हैं.
सनातन धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता की स्तुति के लिए समर्पित हैं. सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए अर्पित माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन सच्चे मन से भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करने से सारे मनोरथ पूरे हो जाते हैं और अनंत सुखों की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि सोमवार को भगवान शंकर की पूजा के दौरान शिव से जुड़े कुछ मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए. इस उपाय से सारे दुख-दर्दों से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं कि वे प्रभावशाली मंत्र कौन से हैं.
भगवान शिव की आराधना से जुडे़ मंत्र
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इस मंत्र के जाप से आपको काफी लाभ हो सकता है. ध्यान देने वाली ये है कि इस मंत्र का उच्चारण पूजन से पहले किया जाना चाहिए, तभी उसका ज्यादा फायदा होता है.
शिव मंत्र
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च..
पंचाक्षरी मंत्र
भगवान शिव का मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ है. यह मंत्र पांच अक्षरों से बना है, जिसके शामिल हैं- न, म, शि, वा, और य. इस मंत्र को महामंत्र की श्रेणी में माना जाता है.
शिव नामावली मंत्र
श्री शिवाय नमः
श्री शंकराय नमः
श्री महेश्वराय नमः
श्री सांबसदाशिवाय नमः
श्री रुद्राय नमः
ओम पार्वतीपतये नमः
ओम नमो नीलकण्ठाय नमः
शिव जी को प्रसन्न करने वाला मंत्र
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम
महामृत्युंजय मंत्र
अकाल मृत्यु, हादसे या बीमारियों से बचाव के लिए आप इस महामंत्र का जाप कर सकते हैं.
ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ
ॐ नमः शिवाय