एक साथ नजर आएंगे ये सुपरस्टार्स!

आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान ने पिछले 30 सालों में कई हिट फिल्मों में काम किया है. तीनों इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं. साथ ही इनके फैंस की ये तमन्ना है कि वो तीनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देख पाए. हाल ही में आमिर ने इस बारे में बात की और बताया कि तीनों खान एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं.

दशकों से इंडस्ट्री के साथ-साथ अपने फैंस के दिलों पर राज करते आ रहे शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं. जिन्होंने अपने करियर में दर्जनों हिट फिल्में दी हैं. ऐसे कई फिल्म में जिनमें शाहरुख-सलमान और आमिर-सलमान ने साथ काम किया है. लेकिन ऐसी कोई फिल्म नहीं जिसमें ये इंडस्ट्री की ये तीनों खान एक साथ नजर आए. फैंस हमेशा से चाहते हैं कि ये तीनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आएं और उनका ये सपना जल्द ही पूरा हो सकता है.

दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान सऊदी अरब में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में नजर आए, जहां उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर की. साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऐसी कहानी का इंतजार कर रहे हैं, जो तीनों के स्टारडम को सही ढंग से दिखा सके. उन्होंने बताया कि करीब 6 महीने पहले शाहरुख और सलमान से इस प्रोजेक्ट को लेकर उनकी बात हुई थी. आमिर ने कहा, ‘मैंने सलमान और शाहरुख से कहा कि अगर हम तीनों ने साथ में फिल्म नहीं की, तो ये बहुत दुखद होगा’.

बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे तीनों खान 

दोनों ने उनकी बात पर सहमति जताई और अब वे एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं. तीनों सुपरस्टार बॉलीवुड में अपने तीन दशक पूरे कर चुके हैं और इनके साथ काम करने की चर्चा अक्सर होती रहती है. पहले आमिर खान ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शाहरुख और सलमान के साथ फिल्म बनाने की बात कही थी. आमिर और सलमान ‘अंदाज अपना-अपना’ फिल्म में साथ नजर आए थे. वहीं, वहीं, शाहरुख और सलमान ने ‘कुछ कुछ होता है,’ ‘हम तुम्हारे हैं सनम,’ ‘ट्यूबलाइट,’ ‘जीरो,’ ‘पठान,’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

फैंस कर रहे तीनों की फिल्म का इंतजार 

अब वे ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बनने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में आमिर की बात सुनने के बाद फैंस के बीच इस बात को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है कि इंडस्ट्री की तीन बड़े खान एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. साथ ही फैंस उस फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं, जिसमें तीनों साथ नजर आएंगे कि वो फिल्म कैसी होगी और उसकी क्या कहानी होगी? फिलहाल, इन सभी सवालों के जवाब तो अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जब आमिर खान ने इस बार में बात की है तो जरूर कुछ न कुछ अच्छा लेकर आने वाले हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button