IMD ने जारी किया अपडेट ,जानें आपके शहर में कब आ रही ठंड?
दिल्ली में गर्मी के बाद अब ठंड का कहर भी जारी है. 5 दिसंबर को तो हद हो गई जब इस मौसम की सबसे सर्द रात दिल्लीवालों के लिए गुजरी. रजाई-कंबल, हीटर का असर भी गुरुवार को बेअसर रहा. हालांकि मौसम में 7 दिसंबर तक कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं यूपी बिहार में भी आने वाले दिनों में तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. जानें अपने शहर के मौसम का हाल.
दिसंबर महीने की शुरुआत हो गई है, साल के आखिरी महीने के पहले सप्ताह में ही मौसम ने अपनी रंगत दिखा दी है. मौसम विभाग ने गुरुवार को इस मौसस का सबसे सर्द रात बताया है. राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में सुबह शाम ही तापमान में गिरावट होती है, लेकिन पूरे दिन तापमान 30 डिग्री के नीचे बना रहा.
दिल्ली में जानें कैसा रहा मौसम?
मौसम विभाग के अधिकारियों ने तापमान में और गिरावट आने का अनुमान जताया है और कहा है कि पारा गिरकर सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही जब तापमान गिरकर 8.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. बुधवार रात की तुलना में इसमें भारी गिरावट आई है, जब न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यह 24 घंटों के भीतर चार डिग्री की महत्वपूर्ण गिरावट है. सर्दी के इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात 26 नवंबर को रही थी, जब तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 64 से 46 प्रतिशत के बीच रहा.
शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी ने शुक्रवार को हल्के कोहरे की स्थिति का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं शिमला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और हिमपात का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दो दिनों में कई राज्यों में में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सात दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत पर प्रभावी होगा और नौ दिसंबर से हिमालय की तरफ से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होगा.
9 दिसंबर तक कैसे रहेगा मौसम?
मौसम के इस प्रभाव से नौ दिसंबर से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर को उत्तरी हवाओं के प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है. अधिकारी ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा हालांकि सात-आठ दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है.
जानें कहां होगी बारिश?
IMD के अनुसार जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी होगी, जिसके कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं तेजी से मैदानी इलाकों की ओर बढ़ेंगी. इसके अलावा स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, केरल,कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों हल्की बारिश की संभावना है. वहीं आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
यूपी में आने वाले दो दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. विभाग के मुताबिक राज्य में आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है. राज्य की राजधानी देहरादून का तापमान सामान्य से ज्यादा देखने को मिल रहा है. दिन में निकल रही धूप लोग को गर्मी का एहसास दिला रही है. वहीं सुबह-शाम ठिठुरन रहती है. राजस्थान में भी मौसम का यही हाल देखने को मिल रहा है. लगातार तापमान में तापमान के उतार चढ़ाव आ रहा है.