मुझे पार्टी जिंदा रखनी है- अबू आजमी

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) में कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी का टकराव होगा। नामांकन पीछे लेने की समय सीमा खत्म हो गई है। एमवीए में बगावत की टेंशन कम नहीं हुई है। महाराष्ट्र इकाई के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी कांग्रेस से नाराज हैं। अबू आजमी ने कहा, ‘वह एमवीए के साथ गठबंधन में सिर्फ दो सीट पर हैं। मेरे खिलाफ भी एमवीए वाले किसी निर्दलीय को सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे कह रहे हैं कि उम्मीदवार पीछे लो नहीं तो सपोर्ट नहीं करेंगे। हमारे साथ अन्याय किया गया है।’

मुझे पार्टी जिंदा रखनी है- अबू आजमी
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा, ‘मैं कांग्रेस नाराज हूं। अखिलेश यादव ने बात की कांग्रेस से फिर भी उनकी बात नहीं मानी हमसे कोई चर्चा नहीं की है। मुझे पार्टी जिंदा रखनी है। मैं चुनाव लड़ूंगा जो होगा देखा जाएगा। वोट बटते हैं तो बटने दो। जहां हमारे उम्मीदवार नहीं हैं, वहां हम एमवीए को मदद करेंगे।’

8 सीटों पर चुनाव लड़ रही सपा
इसके साथ ही अबू आजमी ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी ने 12 सीटे मांगी थी पर सिर्फ 2 मिली हैं। जहां पार्टी के मौजूदा विधायक हैं। उसमें से मेरे खिलाफ निर्दलीय को सपोर्ट कर रहे हैं। अब समाजवादी पार्टी एमवीए उम्मीदवारों के खिलाफ 6 सीटों पर चुनाव लडेंगी। सपा कुल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस के खिलाफ सपा से निहाल अहमद लड़ रहे चुनाव
बता दें कि भिवंडी पश्चिम में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ रियाज आजमी चुनाव लड़ेंगे। मालेगांव सेंट्रल कांग्रेस के खिलाफ सपा से निहाल अहमद लड़ रहे हैं। धुले में कांग्रेस के खिलाफ सपा के इरशाद जहागीरदार चुनाव लड़ेंगे।

देवेंद्र रोजकर सपा से लड़ रहे चुनाव
परांडा में एनसीपी (शरद पवार) के खिलाफ सपा के रेवीन भोंसले चुनाव लड़ रहे हैं। औरंगाबाद ईस्ट में कांग्रेस के खिलाफ गफार कादरी लड़ेंगे। तुलजापुर कांग्रेस के खिलाफ देवेंद्र रोजकर सपा से चुनाव लड़ेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button