गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज
अयोध्या: यूपी के अयोध्या में दिवाली को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। यहां के घाटों को दीयों से जगमग किया गया है और कई रंगारंग कार्यक्रम हो रहे हैं। इस बीच सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो भी चल रहा है, जो दर्शकों का मन मोह रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं घाट को दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाते हुए, ध्वनि-प्रकाश शो के माध्यम से राम लीला का वर्णन किया जा रहा है।
देशभर में दिवाली की वजह से रौनक
देश में दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। 31 अक्तूबर को दिवाली है, ऐसे में 30 अक्तूबर को देश में छोटी दिवाली मनाई जा रही है। इस मौके पर अयोध्या में 8वें दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके मद्देनजर अयोध्या की सरयू नदी के घाट पर 25 लाख दिए जलाए गए हैं।
ये एक विश्व रिकॉर्ड है, जब किसी घाट पर 25 लाख दीये जलाए गए हों। इसके लिए स्थानीय कारीगरों से 28 लाख दीये मंगवाए गए थे, ताकि अगर किसी कारणवश 10 फीसदी दीये अगर खराब भी होते हैं तब भी 25 लाख दीयों को प्रज्वलित किया जा सके।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई उपलब्धि
अयोध्या दीपोत्सव 2024 के दौरान एक साथ 1121 लोगों द्वारा एक साथ आरती किए जाने और 25 लाख 12 हजार 585 दीपक एक साथ प्रज्वलित किए जाने पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाण प्राप्त किए हैं।
सीएम योगी समेत तमाम बड़े नेता अयोध्या में मौजूद
दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता अयोध्या पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और भगवान हनुमान बने कलाकारों के रथ को भी खींचा है और सरयू नदी के घाट पर आरती भी की।
सीएम ने रामलला के मंदिर के भी दर्शन किए और रामलला की आरती उतारी। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ यहां दिखाई पड़ी।