अदिति राव हैदरी 37वां जन्मदिन मना
साल 2011 में ने ‘सुधीर मिश्रा’ की फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ से पहचान हासिल करने वाली ‘अदिति राव हैदरी’ आज 37 साल की हो गई हैं। जन्मदिन के मौके पर फैन्स समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर अदिति राव हैदरी को बधाई दी है। अदिति राव हैदरी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से शादी रचाई है। अदिति राव हैदरी हैदराबाद रियासत के प्रधानमंत्री रहे ‘अकबर हैदरी’ (Akbar Hydari 1869 से 1941) की पोती हैं। हैदराबाद के शाही खानदान में पैदा हुई ये शहजादी ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई।
दादा थे प्रधानमंत्री और चाचा रहे असम के गर्वनर
आज ही के दिन हैदराबाद में 1978 में जन्मी अदिति राव हैदरी ने साल 2006 में प्रजापति नाम की साउथ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2009 में आई फिल्म ‘दिल्ली-6’ के जरिए हिंदी फिल्म में कदम रखा। साल 2011 में आई सुपरहिट फिल्म रॉकस्टार में अदिति ने अहम किरदार निभाया। अदिति राव हैदरी आज बॉलीवुड में एक्टिंग की क्वीन बन गईं हैं और 35 से ज्यादा फिल्मों-सीरीज में काम कर चुकी हैं। अदिति राव हैदरी के दादा ‘अकबर हैदरी’ (Akbar Hydari 1869 से 1941) हैदराबाद के प्रधानमंत्री रहे हैं. अदिति के चाचा असम के गर्वनर भी रहे हैं. शाही परिवार में जन्मी अदिति ने बचपन से ही फिल्मी दुनिया में काम करने का सपना देखा था। अदिति अब बॉलीवुड की टॉप हीरोइन्स में गिनी जाती हैं।
बिब्बोजान बनकर खूब बटोरीं तालियां
अदिति राव हैदरी ने बीते दिनों संजय लीला भंसाली की पॉपुलर सीरीज हीरामंडी में बिब्बोजान के किरदार में जान फूंक दी थी। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा समेत तमाम एक्ट्रेस को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। वहीं अदिति राव हैदरी के किरदार बिब्बोजान ने खूब तारीफें बटोरी थीं। अदिति राव हैदरी ने 24 साल में ही मजहब की दीवार लांघकर हिंदू बॉयफ्रेंड ‘सत्यदीप मिश्रा’ से शादी रचा ली थी। हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली थी और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। इसके बाद अदिति राव हैदरी ने16 सितंबर को सिद्धार्थ के साथ दसरी शादी रचाई है।